छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ने धमतरी शहर के धार्मिक आस्था के केंद्र विंध्यवासिनी माता मंदिर धमतरी , दक्षिण ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ने धमतरी शहर के धार्मिक आस्था के केंद्र विंध्यवासिनी माता मंदिर धमतरी , दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर व अंगार मोती मंदिर पहुंच कर समस्त देवी - देवताओं से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की | तत्पश्चात धमतरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक ओंकार साहू जी के जन्म दिवस पर विधायक निवास रुद्री में जन्म दिवस कार्यक्रम पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मरार पटेल समाज के सामजिक जनों ने अपने समाज के सब्जी उत्पादन के मूल व्यवसाय व संस्कृति को विधायक जी अवगत कराते हुए उन्हें टोकरी में कि सब्जिया भेट किए साथ में धमतरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, समस्त समाज के प्रमुखो ने विधायक निवास रुद्री पहुंचकर विधायक जी को गुलदस्ता, साफा भेटकर व मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये|
साथ में राजीव भवन धमतरी में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मदिवस सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए वहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बड़ी संख्या में विधायक जी को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया। तत्पश्चात एग्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री में मुख बाधिर व दिव्यांग बच्चों द्वारा विधायक जी को उनके जन्मदिवस पर बधाई प्रेषित किया गया। साथ में एग्जैक्ट फाउंडेशन में एक दिव्यांग बच्चे ने जिसके हाथ नहीं थे उन्होंने विधायक जी को अपने पैर से गुलदस्ता पकड़ाकर विधायक जी को बधाई प्रेसित किए विधायक जी ने ऐसे बच्चों से शुभकामना पाकर गर्व महसुस किया| इस जन्मदिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप जिला अध्यक्ष शरद लोहाना जी , पूर्व जिला अध्यक्ष लालवानी, धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन जी एनएसयुआई, युवा कांग्रेस, सरपंचगण व बड़ी में संख्या में कार्य कर्तागण उपस्थित रहे।
No comments