Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

माता सीता व श्री राम के गुणों को अपनाकर अनुसासन वाला जीवन व्यतीत किया जा सकता हैं- ओंकार साहू

छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लीलर, जंवरगांव एवं मथुराडीह में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में संगीतमय अखंड रामधु...


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लीलर, जंवरगांव एवं मथुराडीह में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में संगीतमय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रस्तुत संगीत में झांकी प्रतियोगिता में हमारे आराध्य देव- देवताओं की लीलाएं, मनमोहक कथाओं को झांकियों को नृत्य व संगीत के माध्यम से प्रदर्शित किये गए। इस शुभ अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने समस्त आयोजक समितियों को आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए| सर्वप्रथम विधायक ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं माता जानकी की पूजा अर्चना की आयोजक समितियों के द्वारा विधायक एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ तिलक लगाकर किया गया| 

            इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने अतिथि उद्बोधन में कहा रामायण बताती है कि कुछ गुणों को अपनाकर और कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन व्यतीत किया जा सकता हैं इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है उन्होंने कहा श्रीराम शांत स्वभाव के थे। उनमें हर इंसान के लिए दया का भाव था। उन्होंने प्रेम और दया के साथ एक पुत्र, पति, भाई और एक राजा की जिम्मेदारियों को भी अच्छे से निभाया। उन्होंने कहा श्रीराम का ये स्वभाव आपसी प्रेम और सम्मान जैसे मानवीय गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। इन गुणों को अपनाकर हम खुशहाल और संतुष्ट जीवन जी सकते हैं। इसी की मदद से हम समाज की बुराइयों पर जीत हासिल कर सकते हैं। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों को एक श्रीफल व साल भेटकर सादर विदाई दी गई।

     इस कार्यक्रम में विधायक जी के साथ अतिथि के क्रम में जीराखन देवांगन जोन अध्यक्ष, केशव साहू सेक्टर अध्यक्ष, अनूप नेताम उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, धर्मेंद्र पटेल उपाध्यक्ष एनएसयूआई ,अरुण देवांगन, मिनेश देवांगन साथ में ग्राम जंवरगांव में रतिराम साहू, हिंछाराम साहू, दुष्यंत ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य, साकेन्द्र निषाद पूर्व सरपंच, कौसल साहू, देवेंद्र सिंह, जनक साहू, तीरथ ध्रुव, लोकेश्वर ध्रुव, हेमंत साहू, नीलकंठ ध्रुव, यशवंत गुरूजी, हरीश चंद साहू, घनश्याम ध्रुव, गैंदराम साहू, भुनेश्वर साहू उपसरपंच, संतोष ध्रुव साथ में ग्राम लीलर में सूर्य नेताम, लीलाराम मंडावी, अगस्त राम नेताम, सावित्री दुकालू मधुकर सरपंच, कल्याण सिंह नेताम, तीज राम सिन्हा,देवचरण सिन्हा, धनेश कंवर उपसरपंच, लीलाराम मंडावी, शाखाराम नेताम, महेश्वर नेताम , कार्तिक राम दीवान *साथ में ग्राम मथुराडीह में रूपसिंग नेताम पूर्व सरपंच, परमेश्वर देवांगन सरपंच, नारद नेताम, भागवत कंवर, भागवत देवांगन, अवध कंवर, साधु राम, विष्णु राम यादव, नंन्दू राम नेताम,छोटू राम ध्रुव, पुरुष राम ध्रुव, जोहन नेताम, शत्रुघ्न नेताम, मानसाय मंडावी जी, कल्याण पटोटी जी साथ में बड़ी संख्या में कार्यक्रम मे मातृ शक्ति एवं ग्रामवाशी उपस्थित रहे।

No comments