Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नगर पंचायत आमदी में गणेश विसर्जन झांकी देखने उमड़ी भीड़, कई पौरानिक कथाओं की दिखी झलक..!

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- नगर पंचायत आमदी में स्थल सजावट व भव्य गणेश झांकी प्रतियोगिता का आयोजन स्टार युवा क्लब व समस्त नगर वाशियो के ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- नगर पंचायत आमदी में स्थल सजावट व भव्य गणेश झांकी प्रतियोगिता का आयोजन स्टार युवा क्लब व समस्त नगर वाशियो के तत्वाधान में किया गया | जिसका शुभारम्भ धमतरी विधायक व नगर के सम्मानीय अथितियों के शुभ हाथों से हुआ | भव्य झांकी स्पर्धा के दौरान रात्रि में नगर पंचायत आमदी के प्रमुख मार्गो से होते हुए गणेश झांकी निकाली गई | मंगलवार को आसपास के गांव से हजारों कि संख्या में लोग झांकी देखने के लिए नगर पंचायत आमदी हाई स्कूल मैदान पहुचे | पुरे रात्रि भर हाई स्कूल मैदान में झांकियों कि झलक देखने को मिला प्रशासन के नियम अनुसार डी.जे. और बाजे में भक्त झूमते नजर आये आमदी नगर पंचायत में गणेश झांकी कि परंपरा वर्षो से चली आ रही है | गणेश समितियों व दर्शक दीर्घा नें भक्ति गीतो के साथ झूमते हुए गणेश झांकी का भरपूर आनंद लिया|आमदी नगर हाई स्कूल मैदान में जगमगाती लाइटो कि रोशनी के बीच निकली भव्य गणेश विसर्जन झांकीयों नें लोगों का मन मोह लिया हर साल कि तरह अलग अलग प्रकार झाँकिया समितियों के माध्यम से निकाली गई इन झाकियों में भगवान गणेश जन्मोत्सव, कृष्णा लीला, भगवान शंकर जी की बारात और अन्य तरह के झाँकिया निकली गई।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के निर्देश का आमदी नगर में भव्य गणेश झांकी प्रतियोगिता में हुआ पालन "सुप्रीम कोर्ट ने डीजे बजाने को लेकर मानक तय किया है. डीजे के अधिक साउंड के कारण मानव जीवन पर संकट है. बच्चों में भैरा पन आने की संभावना रहती है. इसको लेकर डीजे के संबंध में आदेश दिया गया है."इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए गणेश झांकी समितियों ने पारंपरिक गाजे बाजे और धीमी आवाज में डीजे बजाकर विसर्जन झांकी निकाली. इस दौरान पारंपरिक गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आए. लाइटों की दूधिया रोशनी के बीच मंगलवार देर रात्रि से शुरू झांकियों का सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा आज विसर्जन के अवसर पर आमदी नगर पंचायत में उल्लास का वातावरण दिख रहा है. बहुत सुंदर सुंदर झांकियों के साथ गणेश पर्व का समापन हो रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, नेताप्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार, व्यासनारायण पार्षद, ऋषभ ठाकुर, किशन छपेन्द्र, हेमलाल साहू लखन कोसरिया, तोषण माला, गगन साहू, देवेन्द्र साहू, जीतेन्द्र पटेल, दीपक साहू, धनेश साहू, जागेश्वर साहू, ओमप्रकाश साहू, हेमंत यादव, कीर्ति बनपेला, पंकज साहू साथ में आयोजक समिति स्टार युवा क्लब के अध्यक्ष युवराज देवांगन, उपाध्यक्ष चितेन्द्र साहू,पारसमणी साहू, सचिव ऋषभ ठाकुर, कोषाध्यक्ष गजेंद्र साहू, सह सचिव उमेश साहू ,सोहिल साहू, सदस्य हिमांशु साहू,विकास साहू, इंदर साहू व बड़ी संख्या में श्रद्धालू जन झांकी देखने पहुंचे।

No comments