छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, गरीबों के सच्चे मसीहा, सेवा एवम् सादगी के प्रतीक, कुरूद विधानसभा के युवाओं को...
कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, गरीबों के सच्चे मसीहा, सेवा एवम् सादगी के प्रतीक, कुरूद विधानसभा के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए कुरूद महाविद्यालय की सौगात दिलाने वालें कुरुद के पूर्व पूर्व विधायक पूज्यनीय स्व श्री डॉ चंद्रहास साहू जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा दिवस के इस अवसर पर उनके सुपुत्र नगर पंचायत कुरुद के पार्षद देवव्रत साहू के द्वारा खेल मैदान कुरुद के सामने आम नागरिकों एवं मैदान के खिलाड़ियों के लिए शुद्ध ठंडा पेय जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर फ़्रीजर का शुभारंभ नगर के जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
उसके पश्चात संजय नगर वार्ड 14 के आँगनबाड़ी केंद्र पहुँचकर बच्चों को स्लेट ,पहाड़ा पुस्तक एवं बिस्किट का वितरण कर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया! इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने
पूर्व विधायक स्व डॉ.चंद्रहास साहू के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं चिकित्सा के क्षेत्र में आम ग़रीब जनता के लिए सेवा कार्यों को याद कर नमन किया गया!इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, तहसील साहू समाज उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू, नेताप्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर , सभापति मनीष साहू, सभापति रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, नगर साहू समाज अध्यक्ष रामप्प्यारे साहू, उपाध्यक्ष कृष्णकांत साहू, पार्षद देवव्रत साहू, ऐश्वर्य साहू, उमाशंकर साहू, जितेंद्र साहू, संजू चंद्राकर, खिलेश देवांगन, संतोष प्रजापति, बालमकुंद साहू, केशव साहू, यक्ष साहू, टेकराम साहू, शिवांश साहू ,रणवीर साहू नगर पंचायत कुरुद के कर्मचारी गण दीपक, पवन, राजा सहित विभिन्न नागरिक उपस्थित रहें।
No comments