Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद में दो दिवसीय स्टेट लेबल टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरुद:- दो दिवसीय स्टेट लेबल टूर्नामेंट का शुभारम्भ अतिथि तपन चंद्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष, भूपेंद्र चंद्राकर पूर्व छ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरुद:- दो दिवसीय स्टेट लेबल टूर्नामेंट का शुभारम्भ अतिथि तपन चंद्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष, भूपेंद्र चंद्राकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, रूपेंद्र सिंह चौहान रायपुर नायब तहसीलदार ज्योति सिंह, सभापति मनीष साहू तोप सिंह, खिलेंद्र जी के उपस्तिथि में प्रारम्भ हुआ। टूर्नामेंट के शुभारम्भ के दौरान भूपेंद्र चंद्राकर पूर्व नेशनल प्लेयर बॉलीबाल एवं रूपेंद्र सिंह राठौर नेशनल ट्रैनर लॉन टेनिस ने खिलाड़ियों से उनका परिचय लिया और उनका उत्साह बढ़ाया।

      दो दिवसीय फुटबॉल- हैंडबाल- पीकलबाल -बास्केटबॉल- लॉन टेनिस और दौड़ के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे आज हैंडबॉल के मैच में महासमुंद और गेवरा दीपिका के बीच के रोमांचक मुकाबले में महासमुंद ने जीत हासिल की। इसी तरह रायपुर और गेवरा दीपिका में रायपुर ने विजय हासिल की। दुर्ग और बिलासपुर के बीच खेले गए मैच में दुर्ग जीती। दुर्ग और भोपाल के मैच में दुर्ग जीती बिलासपुर और रायगढ़ के मैच में रायगढ़ ने जीत हासिल की। मैच में कुरुद में जीता।आरंग और कवर्धा में आरंभ विजेता रही कुरुद और आरंग में आरंग विजेता रही धमतरी और भोपाल में भोपाल ने मैच जीत कुरुद और भोपाल में कुरुद ने जीता। इसी तरह से फुटबॉल प्रतियोगिता मे पहला मैच धमतरी व भरदा के बीच खेला गया जिसमें धमतरी जीत हासिल की दूसरा मैच टाइटंस कुरूद व भिलाई मसाल के बीच हुआ जिसमें टाइटंस कुरूद विजय रहे, धमतरी सीनियर व अभनपुर सीनियर के मध्य हुआ जिसमें धमतरी विजय रहे, कांकेर व अभनपुर सीनियर के मध्य हुआ जिसमें कांकेर विजय रहे, चिरमिरी व कांकेर बी के मध्य हुआ जिसमें चिरमिरी विजय रहे, बिलासपुर व पुरूर के मध्य हुआ जिसमें बिलासपुर विजय रहे, अभनपुर बी व विद्यापीठ रायपुर के मध्य हुआ जिसमें अभनपुर बी विजय रहे कुरूद बी व नगरी के मध्य खेला गया जिसमें नगरी विजय रहे।

खेल प्रतियोगिता में रूपेश कुमार सिन्हा, लक्षमण यादव, आशीष चंद्राकर, धरम यादव, कुंदन साहू, चैतन्य देवांगन, चंदन कोसरिया सहित खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

No comments