Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधायक ओंकार साहू व महपौर विजय देवांगन ने टीना सेड निर्माण का किया "भूमिपूजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज   धमतरी:-  धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ग्राम रुद्री की बहुप्रतिछित मांग को स्वीकारते हुए ग्राम रुद्री में धमतरी नगर निग...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

 धमतरी:- धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ग्राम रुद्री की बहुप्रतिछित मांग को स्वीकारते हुए ग्राम रुद्री में धमतरी नगर निगम महापौर विजय देवांगन के साथ विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया | धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम रुद्री के ह्रदय स्थल में टीन शेड के निर्माण से यहां पर सभी प्रकार धार्मिक, समाजिक, नुक्कड़ सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारु रुप से सम्पन्न होगें| उन्होंने कहा कि हम जनप्रति निधि जनता के सेवा के लिए बनाय जाते है आने वाले समय में रुद्री के और भी बहुत सारे मांग है जिसे क्रमबद्ध रुप से पूरा करेंगे, विधायक ने कहां कि ग्राम रुद्री में रुद्रश्वर महादेव जी महानदी के तट पर विराजमान है जिसे हम पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के लिए विभागीय मन्त्री से मांग कर रहे हैं| धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन कहा कि जनप्रतिनिधि गांव का हों या शहर का सबका उदद्देश्य अपने गाँव व क्षेत्र का विकास करना हैं साथ में समस्त ग्राम वाशियो को भूमिपूजन कार्यक्रम आमंत्रित करने के लिए अभार व्यक्त किया| 

      इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सें विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, उपसरपंच प्रीतम साहू, केशव साहू सेक्टर अध्ययक्ष, विशाल राम साहू सेवानिवृत्त शिक्षक , शुभम साहू , रोहित साहु , नकुल साहू , प्रणय बच्चन ,ताम्रध्वज साहू, जगदेव यादव, गोविंद साहू पूर्व सरपंच शैलेस भूते, अशोक मानिकपुरी ,सिकंदर खान ,विवेक पांडेय, रामलाल साहू , केवल साहू , मुकेश यादव, गणपत यादव , वीरेन्द्र यादव, गोपाल साहू, नारायण साहू गौतम बाई , रमतीं बाई , गीता मानिकपुरी साथ में बड़ी संख्या ग्राम वाशी व मातृ शक्ति उपस्थित रहे|

No comments