छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी: - जिला के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद सचदेव ने आरोप लगाते हुए दोनों पार्टी को बराबर जिम्मेदार ठहराया है...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- जिला के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद सचदेव ने आरोप लगाते हुए दोनों पार्टी को बराबर जिम्मेदार ठहराया है महानदी में बना मेघा पुल रेत निकासी होने के कारण धस गया जो अवैध रेत खनन के चलते कमजोर हो गया और धसते गया इसके पीछे विनोद सचदेव का मानना है की अवैध खनन वाले दोषी नहीं है दोषी दोनों पार्टी है जिन्हें सरकार चलाने का मौका मिला और अवैध खनन पर रोक नहीं लगा सके जिसके चलते मेघा पुल के पिलर धसते चले गए और गिर गए उनका कहना है कि भगवान का बहुत-बहुत शुक्र है कि कोई बहुत बड़ी जनहानि नहीं हुई और एक बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई
जिम्मेदार नेता अपने कार्यकाल में केवल अवैध खनन से रोटी सेकने में लग रहे अधिकारियों की टीम ने भी निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि पुल के नीचे से अत्यधिक मात्रा में रेत निकाला गया है जिसके चलते पुल धसा है वर्तमान में आम नागरिकों और व्यवसाईयों को रूट बदलकर 25 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ रहा है सचदेवा जी ने कहा कि जनता समझदार है वह इन सारी बातों को देखकर समझ रही है जिसका खामयाजा अब दोनों पार्टी को भुगतना पड़ेगा।
No comments