Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने ली जल जगार महोत्सव की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- जल शक्ति अभियान 2024 कैच द रैन, नारी शक्ति से जल शक्ति अंतर्गत जिले के रविशंकर शुक्ल बांध गंगरेल में महानदी...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- जल शक्ति अभियान 2024 कैच द रैन, नारी शक्ति से जल शक्ति अंतर्गत जिले के रविशंकर शुक्ल बांध गंगरेल में महानदी के तट पर 5 एवं 6 अक्टूबर को आयोजित जल जागर महोत्सव के तैयारी के संबंध में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बीते दिन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जल जगार महोत्सव में देश- विदेश के मेहमान जल संरक्षण के संबंध में कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके लिए समय पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करे तथा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए कलेक्टर ने दिए।

      समीक्षा बैठक में मैराथन, जल सभा, उद्योग स्टॉल, जल जगार के तहत प्रदर्शनी, कार्निवल,जल ओलंपिक, कबाड़ से जुगाड़, रुद्राभिषेक, ड्रोन शो, पर्यावरण के थीम पर बहुरूपिया कार्यक्रम, कैंपिंग, रूट चार्ट, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी, फूड स्टॉल, पेयजल की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित विविध कार्यक्रम का बिंदुवार जानकारी ली गई।

 कलेक्टर ने सभी कार्यक्रम के लिए फ्लेक्स, बैनर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के साफ सफाई, एंबुलेंस की व्यवस्था, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकता अनुसार टेबल कुर्सी, माइक माइक व्यवस्था, टी-शर्ट, मेडल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल के सभी एरिया में डस्टबिन की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था,स्लोगन लिखने, रेलिंग की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों की व्यवस्था के साथ पर्याप्त वॉलिंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, कंट्रोल रूम व्यवस्था सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित संबंधित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

No comments