छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी को क्षेत्र में हो रहे, विशाल शिव महापुराण कथा का निमंत्रण...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी को क्षेत्र में हो रहे, विशाल शिव महापुराण कथा का निमंत्रण भेंट की मुख्यमंत्री निवास में आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा निमंत्रण पत्र भेंट की गई! दीपक ठाकुर जी, दिनेश देवांगन जी दशरथ साहू दिनेश मंडावी जी, विकास मरकाम जी, कोमल पटेल, खुबलाल ध्रुव जी, रोहित मरकाम, मनीराम साहू श्रीमती ममता साहू, भोजबाई साहू, जनेश्वरी मरकाम सहित उपस्थित थे।
No comments