Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पंचायत में रजिस्टर पंजी में लीपापोती, कलेक्टर जनदर्शन में जांच की मांग

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद कुर्रे खपरी (बंगोली) द्वारा ग्राम पंचायत मे सोलह पंजी संधारण मामले में जनदर्शन कले...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद कुर्रे खपरी (बंगोली) द्वारा ग्राम पंचायत मे सोलह पंजी संधारण मामले में जनदर्शन कलेक्टर के समक्ष शिकायत किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत मुल्ले, चटौद, परखंदा, चारभाठा, गणेशपुर वि.खं. कुरूद जिला धमतरी मे अभिलेख संधारण माह वार संधारित कर इस आशय का प्रमाण पत्र सहायक आन्तरित लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी द्वारा जिला पंचायत में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देश जारी की गयी है तथा जो सहायक आंतरिक लेखा परिक्षण एवं करारोपन अधिकारी द्वारा उक्त कार्य नहीं किये जाने पर आगामी माह का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया गया है जिसकी शिकायत जिला पंचायत धमतरी जिला धमतरी जिसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में स्वयं उपस्थित कर शिकायत किया गया पूर्व में जिला पंचायत मे शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने से जिला पंचायत धमतरी की प्रशासनिक उदासीनता के कारण जानबुझकर बिना ग्राम पंचायतो की सोलह पंजी एवं अन्य अभिलेखों की जांच किये बिना जनपद पंचायत में पदस्य दोनो सहायक आन्तरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी डी.एस.मरकाम एवं....

       श्री झलेन्द्र कुमार कवंर तथा पंचायत सचिवों को बचाने के लिए संरक्षण दिया जा रहा है। कुर्रे जी यह भी कहना है कि 2019-20 से सन् 2022 - 23 की सोलह पंजी एवं अन्य अभिलेख की पंजी संधारण कार्य लंबित है। जिसकी जांच टिम गठित कर जांच कराई जावे जिससे साफ और स्पष्ट हो सके और सबके सामने भ्रष्टाचार उजागर हो सके पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपरोक्त पत्र में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सहायक आन्तरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी तथा उपरोक्त ग्राम पंचायत के सचिवों के विरुध्द दिये गये निर्देश एवं नियमों के तहत् अनुशानात्मक कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत पत्र दिया गया है।

No comments