छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- महावीर चौक ग्राम गोबरा में आज कृषक दिवस के रूप में भगवान श्री बलराम जी के जयंती पूरे ग्रामीण मिलकर धूमधाम से म...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- महावीर चौक ग्राम गोबरा में आज कृषक दिवस के रूप में भगवान श्री बलराम जी के जयंती पूरे ग्रामीण मिलकर धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम भगवान बलराम जी के छाया चित्र पर फूल, गुलाल एवं माला अर्पित कर भगवान जी की अराधना किया गया, इस अवसर पर ब्लॉक मीडिया प्रभारी सेवक साहू ने दिवस में गौ आधारित जैविक खेती तथा रसायन व कीटनाशक मुक्त कृषि करने पर जोर दिया। आगे बताया कि पुराणों में भगवान बलराम का जन्म भाद्रपद की शुक्ल षष्टि को माता रोहिणी के गर्भ से हुआ था।भगवान बलराम को कृषि देवता भी कहा जाता है। उन्हें हलधर भी कहा जाता है। गोबरा में हर साल भगवान बलराम का पूजन कर किसानों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है।
इस अवसर पर संतराम, सेवक राम, गंगा राम साहू, लीला राम यादव, नामदेव चंद्राकर, भोजराज साहू, रामजी साहू, दुलेश्वर साहू, टिकेश्वर साहू, लोमश साहू , त्रिलोक साहू, डोमार ध्रुव गैंदलाल साहू , ज्ञानिक राम साहू, रामलाल साहू, राजकुमार साहू, भीम साहू ,तेजराम साहू ,कमल साहू , गिरी यादव, बाल मकुंद साहू, डोमेंद्र साहू, सहित ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments