Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

हिंदू जागरण मंच धमतरी बैठक में नगर कार्यकारिणी का विस्तार

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी: - स्थानीय किले के श्री प्राचीन राम मंदिर में 2 सितंबर दिन सोमवार को हिंदू जागरण मंच धमतरी की बैठक जिला संयोजक ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- स्थानीय किले के श्री प्राचीन राम मंदिर में 2 सितंबर दिन सोमवार को हिंदू जागरण मंच धमतरी की बैठक जिला संयोजक प्रवीण साहू कि नेतृत्व में आयोजित हुई। उक्त अवसर पर प्रांत सह सेवा प्रमुख मोहन साहू जी ने कहा कि हिंदू जागरण मंच कोई नए एजेंडा के तहत बना अलग संगठन नहीं अपितु हिंदू समाज के लिए बने अलग -अलग संगठनों को एक जगह लाने व हिंदू समाज को सशक्त बनाने के लिए विविध संगठनों के एकीकरण का एक मंच हैं

              हम सभी को हिन्दू समाज की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर निश्चल भाव से संघ के प्रत्येक आयाम को सहयोग करना चाहिए, जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को दायित्व का बोध हो अपने धर्म और कर्त्तव्य को समझने का प्रयास हो, हम सभी का दायित्व भले अलग- अलग है पर मूल उद्देश्य एवम सर्वोपरि हिन्दू समाज की रक्षा हैं तथा हम सभी को समाज के बीच जाकर संगठित करने का प्रयास करना चाहिए, हिंदू जागरण मंच धमतरी अपने उद्देश्य को लेकर लगातार आगे बढे। 

         हिन्दू जागरण मंच जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नगर संयोजक उमेश साहू, सहसंयोजक अर्पित सिंग बैसवाड़ा, युवा आयाम डाकेश साहू, विधिक सलाहकार सुनील सोलंके, प्रचार आयाम,रत्नम सोनी, मन्नु चन्द्राकर, बन्धुओं की दायित्व की घोषणा की गई उक्त कार्यकारिणी की विस्तार में रंजीत साहू प्रांतीय कार्यका रिणी, पुरुषोंत्तम निषाद जिला सहसंयोजक, जिला कार्यकारिणी सदस्य हरिश्चन्द्र साहू, प्रतीक सोनी, धर्मेंद्र कुमार,नोवल कुमार सिन्हा, युगेश्वर साहू, मनीष साहू, तुषार कुमार, महेंद्र कुमार, नागेंद्र साहू, गोविंद ढीमर, पूरन सोनी भाऊ, हिमांशु बनबेर,सूरज छाटा,कुमेश यादव,जतिन दास मानिकपुरी, केतन सिन्हा, उमेश साहू, राहुल गायकवाड़, साकेश यादव,नीलम सिंह साहू, ओजस्व पदमवार सहित बड़ी संख्या में बंधुगण उपस्थित रहे।

No comments