छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- 2अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ग्राम पं...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- 2अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ग्राम पंचायत जोरातराई अ एवं समस्त ग्रामवासी व बाल गोपाल के तत्वाधान में बड़े धूमधाम से छोटे से बालक को गांधी बनाकर मोहल्ला भ्रमण किया गया।
जिसमें उपस्थित जनपद पंचायत सभापति श्रीमती परमेश्वरी महेंद्र साहू सरपंच खिलावन पाल पंच उत्तम साहू पीतांबर निषाद पूर्व सरपंच टेकराम साहू ग्राम पटेल महेंद्र साहू बिरसिंह निर्मलकर नंद कुमार साहू छविराम साहू भानुप्रताप साहु छबी साहु शैलेंद्र निर्मलकर पलटन पाल लक्ष्मण निषाद जालम साहू जितेंद्र साहू दीपक साहू उमेश साहू मंथिरा साहू अवन साहू चुम्मन निषाद एवं गांव के गण मान्य नागरिक के द्वारा मनाया गया।
No comments