छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी: - शहर के हाटकेश्वर वार्ड में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के निधि से स्वीकृत साहू समाज भवन का लोकार्पण कि...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- शहर के हाटकेश्वर वार्ड में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के निधि से स्वीकृत साहू समाज भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र सांसद रूपकुमारी चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना साहू के आतिथ्य में पूजा अर्चना व फीता काट कर किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों व समाजजनों के द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी भक्त मां कर्मा की पूजा अर्चना की गई। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर साहू समाज द्वारा किया गया। अतिथि उद्बोधन में सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि साहू समाज में अनेक बदलाव आए हैं, सामुहिक विवाह को प्रोत्साहित करना, विधवाओं का पुनर्विवाह को बढ़ावा देना, सामाजिक कुरीतियों को रोकना, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग देने जैसे अनेक बदलाव है, इस बदलाव से साहू समाज अन्य समाजों के लिए प्रेरणा बन रही है, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, नैतिक विचारधारा में निरंतर बदलाव आ रही है और इसमें साहू समाज का योगदान जो की त्याग तपस्या दानशीलता का पर्याय है, यह पहचान दिखाती है कि साहू समाज की एकता और संगठन क्षमता निरंतर बढ़ रही है।
पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि साहू समाज का इतिहास अति गौरवशाली रहा है देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर स्वतंत्रता उपरांत भी देश के विकास, निर्माण एवं नईदिशा देने में साहू समाज का सराहनीय योगदान रहा है।समाज को आगे बढ़ाने एवं उसके चौमुखी विकास के लिए निरंतर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना हम सब का नैतिक दायित्व है।श्रीमती साहू ने आगे कहां कि समाज को आगे बढ़ाने में नवयुवकों का योगदान सराहनी एवं अग्रणी रहा है, क्योंकि कोई भी क्रांति बिना युवा नेतृत्व के बिना सफल नहीं होती, इसलिए युवाओं का योगदान समाज में नया जोश लाने नेतृत्व में जुझारूपन, कर्मठता, संपन्नता, विकासशील विचारों वाला भाव प्रकट करता है। साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने पूर्व विधायक रंजना साहू का भवन निर्माण में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त समाज जनों को बधाई दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय साहू, यशवंत साहू, उमेश साहू, लखन पटेल, अखिलेश सोनकर, गौतम ध्रुव, महेश साहू, गोपी किशन साहू, लक्ष्मण साहू, नीलमणि साहू, राजेंद्र साहू, पितांबर साहू, रामदयाल साहू, सुखदेव साहू, मानिक साहू, भगवती साहू, कुलेश्वरी साहू, जनक साहू, कंयारी साहू, मुकेश साहू, भूषण साहू, देवेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुजन उपस्थित रहे।
No comments