Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विधायक ओंकार साहू ने शहर के वार्ड में लाखो के निर्माण कार्य का किया - भूमिपूजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- विधानसभा के जोधापुर व डाक बंगला वार्ड में धमतरी विधायक ओंकार साहू व महापौर विजय देवांगन के आगमन पर समस्त म...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधानसभा के जोधापुर व डाक बंगला वार्ड में धमतरी विधायक ओंकार साहू व महापौर विजय देवांगन के आगमन पर समस्त मोहल्ला वासियो नें धमतरी विधायक व महापौर का पुष्प गुच्छ व तिलक लगाकर के स्वागत किया। तत्पश्चात माँ शीतला मंदिर परिसर में माता शीतला की पूजा विधि विधान के साथ पार्षद व वार्ड वाशियो के साथ किया। नवरात्रि के प्रथम दिवस पर पार्षद सोमेश मेश्राम एवं समस्त मोहल्ला वासियों की मांग को सहज स्वीकारते हुए धमतरी विधायक ओंकार साहू ने शीतला मंदिर परिसर में बहु प्रतिक्षित शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया साथ मे स्कूली बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के लिये चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन किया साथ मे विधायक नें पार्षद सोमेश मेश्राम कि निधि से बोर खनन व मुक्ति धाम मे पेवर बल्क निर्माण सोरीद का भी भूमि पूजन किया धमतरी विधायक ओंकार साहू नें अतिथि उद्बोधन मे समस्त जिले वासियो को नवरात्री कि बधाई व शुभकामनायें दी और कहा अभी भले ही कुंवार नवरात्रि चल रहा हैं।

मगर हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष की पहली तिथि को माँ शीतला अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार से जुड़ी एक खास परंपरा ये है कि इस दिन माता शीतला को बासी भोजन का भोग लगाया जाता है। साथ ही खुद भी बासी भोजन ही ग्रहण किया जाता है। 

             इस दिन चूल्हा नहीं जलाया जाता है। यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आज भी इस पर्व का विशेष धार्मिक महत्व है। साथ मे उन्होंने कहा विद्यालय परिसर मे चबूतरा निर्माण से ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा आयोजन किया जायेगा यह संस्कृतिक मंच बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों और अभिभावकों के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक का काम करेगा साथ मे शीतला मंदिर मे शेड निर्माण से सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम सुविधा पूर्ण तरीके से संपन्न होंगे | भूमिपूजन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन पार्षद सोमेश मेश्राम,पंचुराम साहू, दिनेश रामटेके, नारायण साहू, लखन साहू, अमृत , लखन साहू, शिव साहू, संजू महारगोविंद साहू, देव प्रकाश साहू,धंजय पांडे, भारत साहू, भोला महार, पिंटू कड्डू, अतुल साथ मे बड़ी संख्या मे मातृ शक्ति, स्कूली बच्चों, शिक्षकों व वार्ड वाशियो कि उपस्थिति रही।

No comments