छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज खाद्य विभाग द्वारा राईस मिलों की जांच की गई। इस दौरान कुरूद व...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज खाद्य विभाग द्वारा राईस मिलों की जांच की गई। इस दौरान कुरूद विकासखंड के बी.एम. एग्रो इण्डस्ट्री कोड़ेबोड़, श्री रामदेव मिनी राईस मिल आमदी एवं कविता मिनी राईस मिल मड़ईभांठा द्वारा स्टेक प्राप्त होने के बाद भी लम्बे समय से चावल जमा नहीं करने और उक्त जांच में कविता मिनी राईस मिल मड़ईभांठा से चावल एवं धान का भौतिक स्टॉक करने पर 776.35 क्विंटल धान कमी पाई गई। बी.एम. एग्रो इण्डस्ट्रीज कोड़ेबोड़ कुरूद द्वारा भी 15 दिवस से अधिक अवधि तक स्टेक प्राप्त होने के बाद भी चावल जमा नहीं करने पर 1160.00 क्विंटल धान तथा 335.00 क्विंटल चावल, छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिकाओं का उल्लंघन पाये जाने के कारण जप्त किया गया।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि ऐसे मिलर्स जिनके द्वारा 15 दिवस से अधिक अवधि तक स्टेक प्राप्त होने के बाद भी चावल जमा नहीं किया गया उन राईस मिलरों के विरूद्ध विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जावेगी।
No comments