छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- आज 15 नवम्बर को धमतरी विधायक ओंकार साहू का ग्राम वासियो नें ग्राम श्यामतराई पहुंचते ही पुष्प गुच्छा व तिलक लगा...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- आज 15 नवम्बर को धमतरी विधायक ओंकार साहू का ग्राम वासियो नें ग्राम श्यामतराई पहुंचते ही पुष्प गुच्छा व तिलक लगाकर उत्साह के साथ स्वागत किया कुछ दिन पहले जब विधायक जी क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम में जनसम्पर्क कर रहे थे तो समस्त गांव वालो नें शेख राम घर से माध्यमिक शाला तक कीचड़ युक्त मार्ग के समस्या को दिखाकर विधायक जी को अवगत कराया था क्योंकि बरसात के समय इस मार्ग से छोटे बच्चे स्कूल आना जाना करते हैं तो कीचड़ के कारण स्कूली बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ता था जो ग्रामीणों की बहु प्रतीक्षित मांग थीं जिसे देखते हुए धमतरी विधायक ओंकार साहू नें समस्त ग्राम वासीयों एवं कार्यकर्ताओ के मांग को सहज स्वीकारते हुए विधायक निधि से 7 लाख रू के सी. सी. रोड निर्माण का भूमिपूजन किये, धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा धमतरी क्षेत्र के समस्त गांव व धमतरी शहर वार्डों में विकास कार्यों चल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी गांव व धमतरी के सभी वार्डों में विकास हो एवं सभी वार्ड साफ और स्वच्छ रहे। और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में कोई अस्वीधा महसूस न हो इसके लिए हम निरंतर कार्य कर कर रहें हैं | किसी भी स्कूल में ग्रामीण जन स्कूल की समस्या को लेकर हमसे बात करते हैं तो हम इसका तुरंत निराकरण करने का प्रयास करते हैं | ताकि बच्चे सर्व सुविधायुक्त तरीके से पढ़ाई कर सके।
उन्होंने कहा स्वच्छता के लिए हम सभी को नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा मोहल्ला और शहर स्वच्छ रहेगा। साथ में समस्त ग्राम वासियों ने सीसी रोड निर्माण के सौगात लिए धमतरी विधायक ओंकार साहू को अभार व्यक्त किया | इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, कविता योगेश बाबर जिला पंचायत सभापति,अस्तला रूपु मरकाम सरपंच श्यामतराई, पूर्व सरपंच बालक राम साहू, पूर्व सरपंच द्वारिका प्रसाद, पूर्व उपसरपंच नीलकंठ साहू, ग्रामीण अध्यक्ष टीकाराम साहू , ग्राम पटेल तुकाराम साहू , कोषाध्यक्ष नरेश हिरवानी , रिकी राम मरकाम वरिष्ठ, गुलाल साहू, रतक साहू गोंडवाना समाज अध्यक्ष, सुश्री वतांजलि गोस्वामी युवा कांग्रेस, शोभित मरकाम ,ममता साहू ,भूनेश्वरी साहू पंच , डुमेश्वरी साहू पंच, कुंवर बाई साहू , भागवत साहू साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्रामीण उपस्थित रहें।
No comments