छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में जीवनदीप समिति अंतर्गत प्रथम साधारण सभा हुई। जीवनदीप समिति गुजरा के साधा...
धमतरी:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में जीवनदीप समिति अंतर्गत प्रथम साधारण सभा हुई। जीवनदीप समिति गुजरा के साधारण सभा व कार्यकारिणी की बैठक विधायक ओंकार साहू के अध्यक्षता में हुई। प्रथम मीटिंग में मुख्य रूप 12 एजेंडो पर विस्तार चर्चा हुई मीटिंग में महत्वपूर्ण सिर्फ 7 एजेंडो पर ही सहमति बनी बाकी अन्य एजेंडो को आगामी मीटिंग के लिए पेंडिंग रखा गया| मीटिंग के दौरान विभिन्न विषय समिति के 2023-24 वृत्तीय वर्ष के आय- व्यय, हॉस्पिटल के महिला एवं पुरुष वार्ड में मरम्मत, हॉस्पिटल में दवाईयों की उपलब्धता, अस्पताल परिसर में बिजली एवं पानी की सफ़्लाई व्यवस्था पर चर्चा साथ में काम करने वाले कर्मचारी के वेतन में वृद्धि जीवनदीप समिति के अध्यक्ष विधायक ओंकार साहू के निर्देश पर किया गया।
तत्पश्चात विधायक ओंकार साहू नें हॉस्पिटल का निरीकक्षण किया इस दौरान विधायक ओंकार साहू नें मरीजों औऱ मरीज के परिजनों सहित डॉक्टरों, अधिकारियों, कर्मचारियों से बात कर दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल में मौजूद अलग अलग सुविधाओं के बारे में विधायक ने जानकारी ली।विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल में सभी मरीजों का पूरा ख्याल रखा जाए।
उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लगातार गुजरा अस्पताल में मरीज को हो रही परेशानी के बारे में शिकायतें मिलती है। इसी को ध्यान में रखकर विधायक जी ने सभी कर्मचारियों की अटेंडेंस रजिस्टर निकलवा कर उनकी उपस्थिति व ड्यूटी टाइम का निरीक्षण किया तो उनमें से एक डॉक्टर आरएमए लक्ष्मी लहरे बिना किसी को सूचना दिया अस्पताल से गायब रही।जिस पर विधायक जी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई, उन्होंने कहा इस प्रकार की अव्यवस्था अस्पताल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उस डॉक्टर पर कार्रवाई करते हुए अटेंडेंस रजिस्टर पर अनुपस्थिति डालने के लिए निर्देश दिये उन्होंने मरीजों कहा यदि किसी मरीज को कोई भी असुविधा होती तो उसे वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। साथ में उन्होंने हॉस्पिटल परिसर का निरक्षण करते समय उन्होंने स्वस्थ केंद्र के ओपीडी कक्ष से पुराने
भवन तक तक टीन शेड निर्माण का अस्वासन दिया क्योंकि बारिश के समय मरीजों को ओपीडी कक्ष से पुराने भवन तक ले जाने में परेशानी होती हैं। साथ में डॉक्टरो के मांग पर एक्सरे मशीन चालू करवाने का अस्वासन दिया व निरीक्षण के बाद अंत में विधायक जी नें स्वयं भी ब्लड टेस्ट करवाकर मरीजों का मनोबल बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू, अमरदीप साहू पूर्व जिलापंचायत सदस्य, धमतरी एस. डी. Mr. पवन कुमार , B. M. O. डा., ए. जे. खान,D. P. M. डॉ. स्वेता परमार M. O. डॉ. संगीता सूर्यावंशी डॉ. विभा निकुंज, डॉ. अनुनाय कानाडे , नर्सिंग सिस्टर सुमिंत्रा ध्रुव, कंप्यूटर ऑपरेटर तृलोकी साहू, साथ में हॉस्पिटल के स्टॉफ व मरीजो के परिजन उपस्थित रहें।
No comments