Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राज्य शासन के आदेश का बना मजाक,,राजस्व निरीक्षक को भारमुक्त कर नवीन पदस्थापना जिले को भेजने को राजी नही गरियाबंद जिला प्रशासन,,

गरियाबंद :- राज्य शासन द्वारा 13 सितम्बर को हुए राजस्व निरीक्षकों के हुए तबादले में आज 75 दिन बीत जाने के बाद भी 28 राजस्व निरीक्षकों में गर...

गरियाबंद:- राज्य शासन द्वारा 13 सितम्बर को हुए राजस्व निरीक्षकों के हुए तबादले में आज 75 दिन बीत जाने के बाद भी 28 राजस्व निरीक्षकों में गरियाबंद जिले के राजस्व निरीक्षक गेवेंद्र साहू को भार मुक्त कर नवीन पदस्थापना स्थल भेजने गरियाबंद जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी तैयार नही है,,लंबे समय से गरियाबंद जिले में जमे बहुचर्चित राजस्व निरीक्षक गेवेंद्र साहू का तबादला  13 सितम्बर 2024 को सुकुमा जिला हुआ था गेवेंद्र साहू के साथ साथ 2 और राजस्व निरीक्षकों का तबादला अन्य जिलों में हुआ था जिसके बाद 15 दिनों के भीतर स्थानांतरित हुए राजस्व निरीक्षकों को भारमुक्त कर उन्हें नवीन पदस्थापना स्थल में जाकर कार्यभार लेना था,काफी टालमटोल के बाद जिला प्रशासन ने 2 राजस्व निरीक्षकों को भार मुक्त तो कर दिया गया पर राजस्व निरीक्षक गेवेंद्र साहू को स्थानांतरण आदेश के 75 दिन बाद भी आज दिनांक तक भारमुक्त नही किया गया है,,

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लंबे समय से मलाईदार कुर्सी पर जमे बैठे राजस्व निरीक्षक गेवेंद्र साहू का कुर्सी मोह जा नही रहा है वही दूसरी ओर जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी भी मोटी रकम पाकर गेवेंद्र साहू को भारमुक्त करने से बच रहे है जिसके बाद राजस्व निरीक्षक गेवेंद्र साहू के स्थानांतरण को रोकने के कवायद में भी जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी साम दाम दंड भेद लगा दिए है,,वही आज 75 दिन बीत जाने के बाद राज्य शासन में आदेश की धज्जियां उड़ाने से बाज़ भी नही आ रहे,,जबकि स्थानांतरण  आदेश के जारी होने के 7 दिन में अंदर प्रभार ग्रहण नही करने वालो पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश भी दिए गए है,पर इन सभी निर्देशो की धज्जियां उड़ाकर जिम्मेदार अधिकारी उक्त राजस्व निरीक्षक से गाढ़ी कमाई करने में जुटे हुए है,,



सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल जारी हुए 7 बिन्दुओ में कड़े निर्देश

कल फिर से जारी हुआ आदेश,,स्थानांतरण होने के 7 दिन के अंदर पदभार ग्रहण नही करने वाले शासकीय कर्मचारियों की खैर नही,,

कल सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत में सभी विभाग के भारसाधक सचिवों को पत्र लिखकर कड़े निर्देश दिए है कि स्थानांतरण आदेश को नजरअंदाज कर 7 दिन के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल में कार्यप्रभार ग्रहण नही करने वालो को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को लेकर 7 बिंदुओं में निर्देश जारी किया है पर इसके बाद भी गरियाबंद जिला प्रशासन अब तक गेवेंद्र साहू को स्थानांतरण होने के 75 दिन बाद भी भारमुक्त करने को तैयार नही है,,जिसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के सामने राज्य शासन के कड़े निर्देश भी बौना साबित होता हुआ उदाहरण गरियाबंद जिले में देखने को मिल रहा है,,,

पूर्व में इसी संबंध में प्रकाशित खबर,,
*ये कैसा तबादला,,??*
*पटवारियों की शिकायत के बाद राजस्व निरीक्षक का हुआ सुकुमा तबादला,,*
*राजनैतिक पहुच के कारण रुका तबादला,,*
*गरियाबंद जिले में एक बार फिर उड़ रही राज्य शासन की आदेश की धज्जियां, - Chhattisgarh Kaushal* https://www.chhattisgarhkaushal.com/2024/10/blog-post_197.html?m=1

No comments