छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम मुजगहन के ग्रामीण समेत गायत्री परिवार ने गांव में शराब दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणजन इकट्ठे...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम मुजगहन के ग्रामीण समेत गायत्री परिवार ने गांव में शराब दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणजन इकट्ठे होकर विधायक ओंकार साहू से मिलने पहुचे । ग्राम के लोगों , सरपंच चंद्रशेखर साहू व विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला समूहों ने गांव में शराब दुकान ना खोलने की मांग की हैं। गांव के लोगों ने धमतरी विधायक ओंकार साहू के समक्ष ज्ञापन सौपते हुए कहा आबकारी विभाग ने सरपंच को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत मुजगहन क्षेत्र में शराब दुकान खोलने के लिए प्रस्ताव मांगा है । गांव वालो नें कहा शराब दुकान खुलने से पहले ही इसका गांव में जमकर विरोध हो रहा है क्योंकि आने वाली पीढ़ी और स्कूली बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है।ग्राम के जागरूक लोगों, गायत्री परिवार समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कहा है कि जब हम लोग शराब दुकान बंद करवा रहे हैं तो भाजपा सरकार व आबकारी विभाग क्यों दुकान खुलवाने में दिलचस्पी ले रहा है और शांत माहौल को खराब क्यों करना चाहते है।
धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ग्रामीणो से कहा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार द्वारा युवाओ को नशे में धकेलने के लिए नए-नए फरमान जारी कर रहें हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार द्वारा जारी फरमान विकास की ओर कम विनाश की ओर अधिक दिखाई दे रहा है। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब यही भाजपाई प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर कईयों प्रदर्शन किए हैं वहीं कांग्रेस को हमेशा घेरने का प्रयास करते थे मगर जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से शराब बिक्री को कम करने की बजाय शराब बिक्री को बढ़ावा देने के लिए नई दुकान खोलने का आदेश जारी कर रहें हैं। ऐसे में भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर होता है।
साथ में विधायक ओंकार साहू ने भाजपा सरकार के "मनपसंद" मोबाइल ऐप पर निंदा जाहिर करते हुए ग्रामीणो को कहा भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को नशे में धकेलना चाहती है क्योंकि छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने "मनपसंद" नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे युवा साथी नशे के आदि होने के लिए घर बैठे ही अपने पसंदीदा ब्रांड की शराब की उपलब्धता और कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ में छत्तीसगढ़ राज्य के किस शराब शॉप पर कौन सी ब्रांड? इस तरह शराब प्रेमियों को अब घर बैठे शराब मिलेगी। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें बीजेपी को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए कोई ऑनलाइन ऐप नहीं है, लेकिन शराब के लिए ऐप बनाकर प्रदेश के लोगों को भाजपा सरकार नशे की ओर धकेल रही है जिससे प्रदेश में शराब पीने वालों की संख्या में "डबल इंजन" के कारण दोगुनी वृद्धि होगी और छत्तीसगढ़ के जनता शराब के नशे में धीरे-धीरे सराबोर होते जायेंगे।
No comments