Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मनपसंद" मोबाइल ऐप के जरिए भाजपा सरकार युवाओं को नशा में धकेल देना चाहता है- ओंकार साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:-  विधायक ओंकार साहू ने भाजपा सरकार के " मनपसंद " मोबाइल ऐप पर निंदा जाहिर करते हुए कहा भाजपा सरकार ...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने भाजपा सरकार के " मनपसंद " मोबाइल ऐप पर निंदा जाहिर करते हुए कहा भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को नशे में धकेलना चाहती है क्योंकि छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने "मनपसंद" नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे युवा साथी नशे के आदि होने के लिए घर बैठे ही अपने पसंदीदा ब्रांड की शराब की उपलब्धता और कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ में छत्तीसगढ़ राज्य के किस शराब शॉप पर कौन सी ब्रांड? इस तरह शराब प्रेमियों को अब घर बैठे शराब मिलेगी।

             धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा 'डबल इंजन' कि सरकार का निर्णय बहुत से सरकारी स्कूल बंद करना , बेरोजगारी भत्ता बंद करना, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना बंद करना, गोधन न्याय योजना बंद करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा मोदी की गारंटी और विष्णु के कुशासन ने मिलकर 'मनपसंद एप' लांच किया है. धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा शराब की जानकारी के लिये 'डबल इंजन' ऐप बना रहा है. अब तो 'डबल इंजन' भोजनालय में शराब परोस रहें है। डबल इंजन स्कूलों पर ताला जड़ रहा है। जब भोजनालय में भाजपा सरकार द्वारा दारू परोसा जाएगा तो हमारे प्रदेश के युवा साथी शराब के नशे में सराबोर हो जाएंगे और घर परिवार में जाकर नशे के हालत में अपने मां,बहन,पत्नियों व बेटियों से मारपीट करेंगे।

        धमतरी विधायक ओंकार साहू नें बीजेपी को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए कोई ऑनलाइन ऐप नहीं है, लेकिन शराब के लिए ऐप बनाकर प्रदेश के लोगों को भाजपा सरकार नशे की ओर धकेल रही है जिससे प्रदेश में शराब पीने वालों की संख्या " डबल इंजन " के कारण दोगुनी वृद्धि होगी और छत्तीसगढ़ के जनता शराब के नशे में धीरे-धीरे सराबोर होते जायेंगे | जो एक दिन छत्तीसगढ़ की बर्बादी का कारण बनेगी क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार एक तरफ बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज देते हैं और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की जनता को *" मनपसंद*" ऐप जरिये दारू पिला कर नशे कि लत में धकेल कर छत्तीसगढ़ के सारे खनिज संपदा का दोहन कर छत्तीसगढ़ के भोली भाली जनता को बैकुप बनाना चाहते हैं।

No comments