छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- भाटागांव में आज 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक स्कूल का लोकार्पण एवं नया भवन का शुभारंभ किया ग...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- भाटागांव में आज 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक स्कूल का लोकार्पण एवं नया भवन का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच श्री खेमराज चंद्राकर जी थे। आगे सरपंच अपने उद्बोधन में कहा...नवीन प्राथमिक स्कूल की तरफ से आप सभी मीडिया वाले को धन्यवाद, जो हमारे गांव के बच्चो की भविष्य के लिए आगे आए और हमारी लड़ाई में साथ दिए, और कलेक्टर मैडम के द्वारा जो आश्वासन मिला जो स्वीकृत हुआ फिर आगे हम स्कूल का कार्य चालू कराए हमारी एक सोचता कि बच्चों की जो लड़ाई हम लड़े थे तो पैसा का बजट तो आता जाता रहता है लेकिन पैसा की बात नहीं है और आज स्कूल को हम बहुत जल्दी कार्य एक अच्छे रूप में कराया जो पूरा पारदर्शिता है और खुशी की बात यह है कि आज बच्चों को जो पढ़ने के लिए तकलीफ हो रहा था आज सभी बच्चे और पालक खुश हैं आज 14 तारीख बाल दिवस के रूप में आज हम लोग लोकार्पण व भूमिपूजन किया और साथ में एक और खुशी की बात है आप लोगों का आशीर्वाद से आज लगभग 7लाख से अधिक का विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया गया है।
साथ ही हमारे स्कूली बच्चों की भविष्य के शुभ चिंतकों को धन्यवाद किया। प्रधान पाठक थानेश्वर कश्यप ने कहा...बड़ी दिनों के बाद आज इंतजार खत्म हुआ आज 14 नवंबर बाल दिवस के दिन नवीन प्राथमिक स्कूल का उद्घाटन हुआ जो बच्चो की जीवन को लेकर शिक्षक व पालक चिंता करते थे। आगे पूर्व प्रधान पाठक ए. एल. उस्मानी ने कहा..भाटागांव स्कूल में बहुत संघर्ष के बाद इस बिल्डिंग का उत्थान हुआ है और इसमें सबसे बड़ा योगदान आप सभी पत्रकारों का है जिन्होंने इसमें सहयोग दिया और सरपंच हेमराज चंद्राकर जी ने संघर्ष किया आज उसका स्वरूप सामने नजर आ रहा है बच्चों को भविष्य को देखते हुए बहुत ही अच्छी बात है कि उनका भविष्य शिक्षा से आधारित है शिक्षा अगर सही होगा तो बच्चे सही दिशा और भविष्य उज्वल होगा। इस कार्यक्रम में सरपंच खेमराज चंद्राकर, उपसरपंच ओमप्रकाश साहू, राकेश जैन पंच, रुहेल साहू पंच, पद्मिनी यादव ,धनेश्वरी साहू, गीतेश्वर साहू सचिव,दाऊलाल विश्वकर्मा ,मनोज जैन, पतिराम ध्रुव, हेमलाल यादव, दीपक ध्रुव लता चावरे, भुनेश्वरी साहू, दशरथ साहू, दुर्गा साहू मैकू राम ढीमर बहरा राम, उर्वशी साहू ,राधिका साहू, गीतू कवर, गणेश्वर कश्यप प्रचार्य ए ,के,ल उसमानी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments