छत्तीसगढ कौशल न्युज मगरलोड़: - शासकीय प्राथ. व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले सभी 64 बच्चो के लिए प्रधान मंत्री शक्ति पोषण आहार योजना ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
मगरलोड़:- शासकीय प्राथ. व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले सभी 64 बच्चो के लिए प्रधान मंत्री शक्ति पोषण आहार योजना के तहत ग्राम वरिष्ठ शिक्षा के लिए समर्पित ,ब्यक्तित्व के धनी विद्यालय प्रबंधन समिति हाईस्कूल के अध्यक्ष लेखन साहू जी , द्वारा केला , इत्यादि पूरक पोषण आहार पर्याप्त मात्रा में बच्चो के लिए उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन शक्ति पोषण आहार ,प्रभारी प्राथमिक शाला प्रधान पाठक मनोज कुमार साहू ने उपस्थित जनों व बच्चो को पौष्टिकभोजन की जानकारी के साथ- साथ कुपोषण से बचने के उपाय पर प्रकाश डालते हुए ,न्यौता भोजन के उद्देश्य को बताया कि ,समुदाय से अकेले पन को दूर करना / बच्चों में पोषक मूल्य में वृद्धि करना,शाला और समुदाम के मध्य आपसी तालमेल के विकास में सहायक सभी समुदाय में सामाजिकता का विकास ,समानता, सहभावना का विकास किया जावेगा।
प्रधान पाठक को मनोज कुमार साहू ने न्यौता भोजन आमंत्रण देने वाले लेखन साहू का स्वागत वन्दन अभिनन्दन करते हुए, सादर धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित पालकों बच्चों को अपने जन्म दिनाँक व अपने माता पिता ,पालको के जन्म दिवस ,शादी की साल गिरह ,विशेष उत्सव ,तीज त्योहारों के अवसरों पर विद्यालय में बच्चों के लिए पूरक पोषण आहार भेंट करने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के परिवार के शिक्षक साथी ,खिलेश्वर कश्यप श्री मती सीमा साहू, ओ.पी. साहू, नोहर सिंह कंवर ,तेजेंद्र कश्यप, प्रबंधन समिति के सदस्य ,रसोइया सहायिका, मनटोरा बाई,किरण कश्यप, उषा निषाद कचरा बाई आदि उपस्थित थे।
No comments