छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- प्राथमिक सहकारी मर्यादित संस्था देमार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा वरिष्ठ कालीदास सिन्हा को देमार सोस...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- प्राथमिक सहकारी मर्यादित संस्था देमार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा वरिष्ठ कालीदास सिन्हा को देमार सोसायटी का अशासकीय प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) मनोनीत किया गया जिसका शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर मनोनित अध्यक्ष को शपथ दिलाई। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा की साय सरकार द्वारा किसान, युवा, महिला वर्ग के लिए किये गए जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसान जिन्होंने कड़ी मेहनत खून पसीने लगाकर धान का फसल लिए हैं और अभी किसानों का पर्व चल रहा है धान बिक्री का, सहकारी समिति हमारे किसान भाइयों को पूरी सुविधा मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करें। धान उपार्जन केंद्र में किसानो का सहयोग करना मनोनीत अध्यक्ष का दायित्व है।
वह अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी किसान भाइयों के दुख सुख में शरीक होकर सहयोग करें साथ ही प्रबंधन समिति का भी सहयोग करें। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि चावल, दुनिया की आधी से अधिक आबादी के लिए मुख्य भोजन है, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक और दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है, जिसमें चांवल उत्पादन में छत्तीसगढ़ राज्य भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अशासकीय प्राधिकृत अधिकारी देमार सोसायटी समिति के मनोनीत अध्यक्ष कालिदास सिंहा ने कहा कि सोसायटी समिति के माध्यम से सभी किसानों को पूरी सुविधाएं दिए जाने का पुरा प्रयास किया जाएगा, एवं किसी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंत ही उस समस्या का निराकरण करने कि बात कही।
जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देते हुए समस्त किसान भाइयों को समिति के नए अध्यक्ष मिलने पर शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से खोरबाहरा राम साहू, अगेश्वर साहू, बिमलेश मीनपाल, जालम सिंह कुम्भकार, जोगेंद्र सेन, संजय साहू, विजय साहू, टोपेंद्र साहू, खिलेंद्र यादव, कार्तिक साहू, देवचरण साहू, भानू मीनपाल, दिनेश कुम्भकार, सुरेन्द्र चौरे, बालमुकुंद यादव, गोपाल यादव, अंगेश साहू, जितेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
No comments