छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरुद:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न,व महान स्वतंत्रता ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरुद:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न,व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरू का जयंती मनाते हुए नमन किये।इस अवसर पर कांग्रेसीयो ने कहा कि सम्पूर्ण देश में आज के दिन को बालदिवस के तौर पर मनाया जाता है।स्व.नेहरु बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे। आजादी के बाद जब उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला तो देश में अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी का व्यापक आलम था। अपने दृढ़ निश्चय, राष्ट्र के प्रति समर्पण से शिक्षा, सिंचाई के बडे बडे बांध नहर,चिकित्सा, औधौगिक क्षेत्र, विदेशी निवेश, रोजगार बढ़ाने में विशेष योगदान दिये। स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर नौ साल तक जेल में रहे। जहां भारत एक खोज प्रदेणादयी लेख लिखे।देश पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को कभी भूला नहीं सकता।हम उनके आदर्शों व सिद्धांत में चलने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी सचिव घनश्याम चन्द्राकार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिये।स्व.घनश्याम चन्द्राकर के साथ बिताए पलों को याद करते हुए भाव विभोर हुए।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा सुश्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकार, वरिष्ठ नेता प्रहलाद चंद्राकर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सोसायटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू,नगर पंचायत सभापति रौशन जांगड़े, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू, पार्षद उत्तम साहू, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री कृष्ण कुमार साहू, पप्पू राजपूत, संतोष प्रजापति सहित अनेक कांग्रेसी गण उपस्थित थे।
No comments