छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह (शिक्षादुत ज्ञानदीप पुरुस्कार) में मुख्य अतिथि के रूप ने शामिल होकर पुरुस्का...
धमतरी:- जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह (शिक्षादुत ज्ञानदीप पुरुस्कार) में मुख्य अतिथि के रूप ने शामिल होकर पुरुस्कार वितरण कर पुरुस्कार पाने वाले शिक्षकों को बधाई शुभकामनाएं दिए साथ ही संविधान दिवस पर उपस्थितों को देश की संविधान की शपथ दिलाई। कार्य क्रम में जिलाधीश नम्रता गांधी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले के शिक्षक गण शामिल रहे।
No comments