छत्तीसगढ कौशल न्युज अभनपुर: - मिडिल स्कूल बड़े उरला में पं जवाहर लाल नेहरू जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला प्रबंधन समिति के तृतीय त्...
अभनपुर:- मिडिल स्कूल बड़े उरला में पं जवाहर लाल नेहरू जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला प्रबंधन समिति के तृतीय त्रैमासिक बैठक उपरान्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देवनाथ मिरी गोलाफेंक व कैरम, प्रिंस टंडन बैडमिंटन, राहुल बघेल शतरंज तथा रितेश विश्वकर्मा चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बाल दिवस के अवसर पर छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत अंकित अंसारी जीवनी,सूरज हरवंश संस्मरण, लक्ष्य टण्डन, अविनाश यादव, कबीर हरवंश, मेयांशु यादव ,दिव्यांश हरवंश ने कविता पाठ किया। महेश बारले ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया।
तिवारी दम्पत्ति नीना-आशीष के द्वारा न्योता भोज अंतर्गत खीर, पूड़ी, बड़ा, फल एवम मटर पनीर का सब्जी परोसा गया।प्रतिभागी छात्रों को कलम कॉपी भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश यादव सांस्कृतिक सचिव एवम आभार प्रिंस टंडन क्रीड़ा सचिव ने किया। इस अवसर पर मीरा यादव, प्रेमलता साहू, पुरनेन्द्र पाल, एकलव्य साहू, इंदुप्रभा साहू, राजेश्वरी अंसारी,नेहा कुजूर,अरुणा सोरी, आरती यादव, विजयलक्ष्मी, फूलमणि सहित पालकगण उपस्थिति रहे।
No comments