छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में सभापति श्रीमती परमेश्वरी महेंद्र साहू ने एक बाद एक विकास का कार्य का लगातार भूमि...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में सभापति श्रीमती परमेश्वरी महेंद्र साहू ने एक बाद एक विकास का कार्य का लगातार भूमिपूजन किया जा रहा है। आज ग्राम कुम्हारी में सेड निर्माण का फिर भूमिपूजन किया गया। जिसमें परमेश्वरी महेंद्र साहू ने कहा मैं अपने जनपद क्षेत्र में विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हु। जोकि 15वित्त योजना के तहत सेड निर्माण का आज नींव रखा गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती परमेश्वरी महेंद्र साहू सभापति जनपद पंचायत कुरूद प्रतिनिधि महेंद्र साहू, सरपंच मनोज टंडन, दिलीप यादव, खेमराज जांगड़े, दीपक मिरे, मनोज, पूरन सोनवानी, गेंदालाल एवं ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों द्वारा भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया।
No comments