छत्तीसगढ कौशल न्युज नांदेड (महाराष्ट्र) -: महाराष्ट्र चुनाव में नांदेड में धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू को बतौर प्रभारी पार्टी ने चुन...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
नांदेड (महाराष्ट्र) -: महाराष्ट्र चुनाव में नांदेड में धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू को बतौर प्रभारी पार्टी ने चुनावी ज़िम्मेदारी देकर भेजा है,जहाँ वो लगभग एक माह से पार्टी को जिताने हर रणनीतियों और योजनाओं पर कार्य कर रही हैं और पार्टी को जिताने रोज़ाना बैठकों से लेकर जनसंपर्क कर रही हैं,इसी बीच गुरुनानक जयंती के पूर्व सांध्य में देश के प्रसिद्ध गुरुद्वारा सचखंड साहेब गुरुद्वारा नांदेड में उन्होंने मत्था टेका और आशीर्वाद लिया जहाँ प्रबंधन कमेंटी द्वारा उनको गुरुद्वारा के सिरोप्पा ओढ़ा कर उनका सम्मान किया गया।
श्रीमती साहू ने प्रबंध कमेटी से मुलाकात कर जयंती पर्व की बधाई, शुभकामनाएं दी एवं समस्त क्षेत्र वासियो को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई, साथ ही नगर कीर्तन में पांच प्यारे से आशीर्वाद ली व बारहों महीने चलने वाले अटूट लंगर में प्रसादी ग्रहण किये।इस महत्वपूर्ण दिन में वहाँ लाखों श्रद्धालु पहुँचते हैं ऐसे अवसर पर वहाँ उपस्थित होकर मत्था टेकना उन्होंने अपना सौभाग्य बताया,उक्त अवसर पर अनिता यादव सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments