Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Dhamtari: विधायक ओंकार साहू नें क्षेत्र के विभिन्न मांगो व समस्याओं को लेकर जिले प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा से किये मुलाकात

  छत्तीसगढ कौशल न्युज                 धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने धमतरी जिले के प्रभारी एवं राजस्व व  खेल मंत्री टंकराम वर्मा जी से मिलकर ...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज                

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने धमतरी जिले के प्रभारी एवं राजस्व व  खेल मंत्री टंकराम वर्मा जी से मिलकर दीपावली की बधाई व शुभकामनायें प्रेषित कर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को जैसे जिले में हो रहे अवैध प्लॉटिंग, अवैध रेत खनन,किसानों को सोसायटी  में धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त करने में हो रहें असुविधाओं , धान खरीदी के लिए जिनका पंजीयन नहीं हो पाया हैं उनके लिए पोर्टल प्रारंभ कर व टोकन  जारी कर डुबान क्षेत्र के पट्टा धारको को धान खरीदी में पंजीयन कि सुविधा मुहयीया कराने समेत विभिन्न मांगो व विषयो  पर बात किये|  

     धमतरी विधायक ओंकार साहू नें प्रभारी मंत्री के समक्ष कहा जिले में अवैध प्लाॅटिंग  लगातार जिला मुख्यालय सहित रुद्री, भटगांव, देमार, मुजगहन समेत आसपास के क्षेत्रों में भू-माफियाओं द्वारा खेतीहर जमीनों की जा रही है लगातार प्लाटिंग की शिकायत किए जाने के बावजूद  राजस्व विभाग व अधिकारीयों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न करने पर धमतरी विधायक ओंकार साहू  ने कहा अवैध प्लॉटिंग का सवाल उठाकर जिले के भूमिहीन हो रहे किसानों को बचाने का कार्य करना हैं क्योंकि रुद्री में  कलेक्टर निवास व एस. पी. निवास के सामने में  जिला मुख्यालय से चंद दुरी पर अवैध प्लॉटिंग हो रही हैं| साथ में उन्होंने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि धमतरी जिले में हो रहे अवैध रेत खनन लगातार महानदी के तटिय गावों  धड़ल्ले से हो रहा हैं| जिले कि जीवनदायिनी महानदी का स्वरूप अवैध खनन से बिगड़ते जा रहा है। नदी तट के आसपास बसे गांवों का वाटर लेवल तेजी से गिर रहा है। महानदी में कटाव बढ़ते जा रहा है। लिमिट से अधिक खुदाई होने से एनजीटी के नियमों का भी खुला उल्लंघन हो रहा है। रेत माफिया के हौसले बुलंद है इस पर भी जिला प्रशासन मौन बैठी हुई है| 

        इसी कमजोरी के कारण रेत माफिया लगातार रेत का खनन में करने में लगे हैं। साथ में धमतरी विधायक ने कहा सोसायटी में धान बेचने के लिए किसानों को  ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| किसानो को सिर्फ ऑनलाइन टोकन  प्राप्त करने की प्रक्रिया होने के कारण परेशान है| जिसके लिए विधायक जी ने मंत्री महोदय के समक्ष कहा किसानों के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी टोकन प्राप्त करने की सुविधा होनी चाहिए साथ में उन्होंने मंत्री महोदय के समक्ष कहा धमतरी विधानसभा के डुबान क्षेत्र के बहुत से किसान सोसाइटी में धान बेचने के लिए अपना पंजीयन नहीं करवा पाए हैं| उनके लिए मंत्री महोदय से तुरंत पोर्टल प्रारम्भ कर व टोकन जारी करने व डुबान क्षेत्र के पट्टा धारक किसानों को पंजीयन की सुविधा मुहैया करने के लिए कहा | साथ उन्होंने जिले में बढ़ रहे अपराध के बारे में कहा धमतरी में अपराध को लेकर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से अब तक जिले में 20  से अधिक लोगों की हत्या हुई है। वहीं बहुत लोगों की हत्या का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा ये है कि ज्यादातर क्राइम नशे की हालत में  किए गए हैं। उन्होंने मंत्री महोदय से निवेदन के किया धमतरी क्षेत्र में कही  पर भी अवैध सुखा नशा, गांजा, नशीली दवाई बिक रहा है व चाकू बाजी हो रही हैं तो उस पर कड़ी कार्रवाई के लिए धमतरी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को निर्देशित करें।

No comments