कुरूद:- नेशनल हाईवे में CG 05 धमतरी पासिंग की गाड़ियों को निःशुल्क करने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार क...
कुरूद:- नेशनल हाईवे में CG 05 धमतरी पासिंग की गाड़ियों को निःशुल्क करने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारी को तत्काल हटाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया। आज करीब 12 बजे मरौद टोल प्लाजा पर सियासी घमासान गरमाई। NHUI ने धमतरी की गाड़ियों को टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर हल्ला बोल घेराव किया गया। पुलिस प्रशासन की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ तैनात रहे! NHUI और पुलिस दोनों में जमकर झूमा- झटकी हुई। जिसे पुलिस ने टोल टैक्स मैनेजर एवं प्रदर्शनकारियों के बीच सुलह करा कर प्रदर्शन समाप्त करवाया।
NUSI का कहना है टोल प्लाजा में नियम विरुद्ध कार्य के साथ छात्रों, व्यापारियों और नागरिकों से टोल टैक्स लिया जाता है। जिसके खिलाफ हमने आवाज उठाकर धमतरी जिले की CG 05 पासिंग गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग रखी है। जिससे जिले के लोगों को लूटना व स्थानीय लोगों को छूट मिले।
टोल प्लाजा घेराव के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सभापति तारिणी चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू युकां विस अध्यक्ष देवव्रत साहू, ब्लाक अध्यक्ष दुमेश साहू, भखारा राजू साहू, समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
No comments