Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन बंद हो- तेजेन्द्र तोड़ेकर

धमतरी !  मगरलोड   करेली बड़ी में हजारों ग्रामीण रेत खदान को बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन रत है आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे आम आदमी पार्ट...


धमतरी !  मगरलोड   करेली बड़ी में हजारों ग्रामीण रेत खदान को बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन रत है आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे आम


आदमी पार्टी के तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि पुरे जिले में लगातार गांवों में रेत के अवैध खनन पर लगाम लगाने जनता माँग कर रही है पर प्रशासन अब तक मौन है, दिन रात चैन माउंटेन मशीन से रेत की खुदाई जारी है इसके बावजूद जिला प्रशासन का मौन होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है, कल दिनाँक को 1500 से अधिक ग्रामीण रेत खदान बंद करने के मुद्दे पर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे थे पर जिला कलेक्टर लोगो से मिलने तक नहीं पहुंचे यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है जिस प्रकार से आज नदी में लाश बाहर आ रही है उससे पता लगाया जा सकता कि अवैध खदानों में किसी भी नियम कानून का पालन नही हो रहा है, तोड़ेकर ने कहा कि हमने कई बार इस मुद्दे पर शिकायत भी की थी पर आज तक न तो कलेक्टर न निर्णय ने पाये न खनिज संचालक, पूरी तरह से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है जिससे पूरे प्रदेश में खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद है खैर प्रशासन को अब जाग जाना चाहिए आज तो सिर्फ करेली बड़ी के ग्रामीण हजारों के संख्या में आंदोलन रत है अगर जल्द हि प्रशासन कार्यवाही नही करती तो पूरे जिले के गांवों में आंदोलन और तेज होगा आम आदमी पार्टी से तेजेन्द्र तोड़ेकर, ललित नागरची, मनोज नागरची, हरिशंकर जोड़िया समर्थन देने पहुंचे थे ।


No comments