Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी

  छत्तीसगढ कौशल । शासकीय विभागों के विभिन्न पदों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाला एमबीबीएस का छात्र चन्द्रशेखर सेन उर्...

 


छत्तीसगढ कौशल । शासकीय विभागों के विभिन्न पदों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाला एमबीबीएस का छात्र चन्द्रशेखर सेन उर्फ चंदन सेन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी हरीश रात्रे ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कमल विहार सद्दानी दरबार के पास थाना सेजबहार रायपुर का रहने वाला है। प्रार्थी ने नोहर सोनवानी निवासी संतोषी नगर रायपुर को भिलाई इस्पात सयंत्र में नौकरी लगाने के नाम पर दिनांक 16.11.2019 को घड़ी चैक के पास नगदी रकम 03 लाख रूपये तथा नोहर सोनवानी के कहने पर प्रार्थी ने लल्लन कोरी निवासी भिलाई केे बैंक खातों में ट्रांजेक्शन के माध्यम से 02 लाख 50 हजार रूपये दिया। 

                  प्रार्थी के दोस्त संजय लहरे ने नौकरी लगाने के नाम पर दिनांक 28.11.2019 को राजभवन के पास 03 लाख 20 हजार रू0 नोहर सोनवानी को नगद दिया था उस समय प्रार्थी भी मौजूद था। दिनांक 11.12.2019 को प्रार्थी के अन्य मित्र बादल दास मानिकपुरी ने नौकरी लगाने के नाम पर नोहर सोनवानी को 02 लाख 40 हजार रू0 पचपेड़ी नाका पास नगद दिया था। दिनांक 25.12.2019 को हितेश कुमार रात्रे ने नौकरी लगाने के नाम पर कटोरा तालाब नेताजी चैक के पास नोहर सोनवानी को 05 लाख 50 हजार रू0 नगदी दिया था। 


31.01.2020 को सिविल लाईन में 01 लाख रू0 डिटेक्टर पात्रे ने नौकरी लगाने के नाम पर नोहर सोनवानी को दिया था। दिनांक 29.02.2020 को लक्ष्मण चंद्राकर ने नौकरी लगाने के नाम पर भिलाई ओवरब्रिज के पास नोहर सोनवानी को 02 लाख 50 रू0 नगद दिया था। नोहर सोनवानी ने प्रार्थी एवं अन्य लोगों को आश्वासन में रखते हुए बोला कि अभी स्वास्थय विभाग में नौकरी निकला है वह अंदर-अंदर ही करा देगा बोलकर काफी हाउस सिविल लाईन रायपुर में अपने दोस्त चंद्रशेखर सेन ऊर्फ चंदन सेन निवासी राजापारा छुरा जिला गरियाबंद से मिलवाया। जो प्रार्थी और उसके दोस्त संजय लहरे को स्वास्थ्य विभाग मंे सहायक ग्रेड 03 के पोस्ट में नौकरी लगा दूंगा कहा जिसके बोलने पर प्रार्थी अपने खाता से चंदन सेन के पंजाब नेशनल बैंक के खाता मंे किस्तों में 01 लाख 40 हजार रू0, संजय कुमार लहरे को भी स्वास्थ्य विभाग मंे नौकरी लगाने के नाम पर चंदन सेन के खाता में नोहर सोनवानी के बोलने पर किस्तों में 01 लाख रूपये कुल 02 लाख 40 हजार रू0 नोहर सोनवानी के बोलने पर चंदन सेन के खाता में डलवाये।


 प्रार्थी और उसका दोस्त संजय लहरे एवं बादल दास मानिकपुरी मिलकर 04 लाख 30 रू0 कुल 06 लाख 70 हजार रू0 दिये है। नोहर सोनवानी एवं चंद्रशेखर सेन उर्फ चंदन सेन दोनांे ने प्रार्थी और उसके दोस्त एवं परिचितों संजय लहरे, बादल दास मानिकपुरी, हितेश रात्रे, डिटेक्टर पात्रे एवं लक्ष्मण चंद्राकर के साथ धोखाधडी कर नौकरी लगाने के नाम पर छल कर कुल 26 लाख 80 हजार रू0 प्राप्त कर नौकरी नहीं लगाये और न ही रकम वापस किये। जिस पर आरोपी नोहर सोनवानी एवं चंद्रशेखर सेन उर्फ चंदन सेन के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 86/21 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


No comments