Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान..

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज l  इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन काउंसिल (CICSE) ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया. 10वीं और 12वीं की ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन काउंसिल (CICSE) ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 5 मई और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी.

 CICSE के अधिकारियों ने सोमवार को परीक्षा की तारीखों की घोषणा की. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE), कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएंगी. वहीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ISC), कक्षा 12 की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 16 जून तक आयोजित की जाएंगी. 

इन परीक्षाओं के रिजल्ट जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे बोर्ड ने कहा कि 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस (प्रैक्टिकल) प्लानिंग सेशन के साथ शुरू होगी. अन्य विषयों के लिए निर्धारित तीन घंटे के बजाय इसका पेपर 90 मिनट का ही होगा.बता दें कि आमतौर पर CICSE बोर्ड की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है

लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में देरी हुई. CBSE भी जो हर साल इसी समय के आसपास बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है, ने भी इस साल मई-जून तक अपनी परीक्षाएं टाल दी हैं.CICSE बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं की डेट और टाइमिंग संबंधित स्कूल द्वारा दिया जाएगा.

 साथ ही आंसर शीट की जांच के लिए और कंपार्टमेंटल परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन जमा किए जाएंगे.कोरोना वायरस से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन को जारी किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य है. भोजन, पानी और स्टेशनरी शेयर करने पर रोक रहेगी.




No comments