छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद ! भारतीय जनता पार्टी कुरूद मंडल एवं सिर्री मंडल के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के गठन प्रकिया के लिए प्रदेश एवं जिला ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
कुरूद ! भारतीय जनता पार्टी कुरूद मंडल एवं सिर्री मंडल के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के गठन प्रकिया के लिए प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशन में भाजपा कार्यालय कुरूद में भाजपा के ज़िला उपाध्यक्षगण ज्योति चन्द्राकर जी, गौकरण साहु जी, मंडल अध्यक्षगण कुलेश्वर चन्द्राकर जी एवं पुस्पेन्द्र साहु जी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष हरि सोनवानी जी, कोषाध्यक्ष आदर्श चन्द्राकर जी, महामंत्रीगण प्रभात बैस जी, टिकेश साहु जी, चैतन्य गोस्वामी जी, जागेशवर साहु जी, भाजपा कार्यालय प्रभारी लोकेश्वर सिन्हा जी एवं मीडिया प्रभारी मुलचंद सिन्हा जी के उपस्थिति में मुझे दोनों मंडलों के मोर्चा प्रकोष्ठों के मंडल कार्यसमिति का घोषणा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! हमारे मार्गदर्शक मा. अजय चन्द्राकर जी, ज़िला प्रभारी नीलु शर्मा जी एवं ज़िला अध्यक्ष शशि पवार जी के अनुशंसा एवं सहमति से एवं सभी मोर्चों के ज़िला अध्यक्षों के अनुमति से दोनों मंडल के कार्यसमिति का विधिवत प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर घोषणा किया गया ! सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों को हमारे नेताओं और भारतीय जनता पार्टी कुरूद एवं ज़िले की ओर से बधाई दिया गया ! साथ ही संगठन को मज़बूत करने एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी पदाधिकारियों को विशेष आग्रह भी किया गया ! इस अवसर भाजपा के नव नियुक्त मंडल एवं ज़िले के पधाधिकरीगण एवं सदस्यगण हमारे कुरूद क्षेत्र के मीडिया के साथीगण सम्मिलित हुए ! सबको अमूल्य समय देने के लिए मैंने भाजपा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया !
No comments