छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बालोद । गुरुर भाजपा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व द्वारा आज 24 अप्रैल को प्रदेश के निकम्मी कांग्रेस सरकार के अव्यवस्था ज...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
बालोद । गुरुर भाजपा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व द्वारा आज 24 अप्रैल को प्रदेश के निकम्मी कांग्रेस सरकार के अव्यवस्था जैसे मुर्दो पर कोरोना संक्रमण के नियम का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी मण्डल गुरुर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने
अपने अपने घरों के सामने प्रदेश के निकम्मी कांंग्रेस सरकार की अव्यवस्था जैसे
प्रदेश में कोविड19 के बढते संक्रमण, अस्पतालों में अव्यवस्था, आक्सीजन सिलेंडर की कमी, दवाईयो की कमी जैसे विभिन्न विषयों पर धरना प्रदर्शन सम्पन्न हुआ ।
24 अप्रैल के धरना प्रदर्शन में कौशल साहू, प्रीतम साहू, सुशीला साहू, त्रिलोकी साहू, नंदकिशोर शर्मा, याद राम साहू, आदित्य सिंह पिपरे, खेदू राम साहू, दुर्गानंद साहू, महेत्तर नेताम, भुवन साहू, रामसाय साहू, चिन्ता साहू, संध्या साहू, अनुसूईया ध्रुव, डिगेशवरी बन्धु, जितेशवरी निषाद, चन्द्रलता साहू, बिसेशर निषाद,
हरिकृष्ण गंजीर, उज्जवल साहू, टुकेशवर पाण्डेय, राजेश दीवान, जागेशवर साहू,अजेन्द्र साहू, रामस्वरूप सिन्हा, केशव बन्धु, ललित गजेन्द्र, बिसम्भर साहू सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता गण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ।
No comments