छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुंबई। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सरकार ने...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुंबई। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है। सरकार ने 15 मई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। जारी निर्देश के अनुसार इस दौरान वही तमाम पाबंदियां लागू रहेंगीं, जो अब तक लागू थीं।
महाराष्ट्र सरकार ने इस लॉकडाउन को ब्रेक द चेन का नाम दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पहले मिनी लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन जब इसका लगातार उल्लंघन होता रहा तो सरकार ने 22 अप्रैल को रात 8 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि 1 मई तक ये लॉकडाउन जारी रहेगा।
क्या हैं पाबंदियां? सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 15 फीसदी स्टाफ ही काम करेगा सरकारी बसें चलेंगीं, लेकिन इसमें इमरजेंसी सेवा देने वाले सिर्फ 50 प्रतिशत यात्री ही बैठ पाएंगे शादी समारोह में सिर्फ 25
लोगों को इजाजत, शादियों के लिए दो घंटे का समय तय, उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना प्राइवेट कार में ड्राइवर को मिलाकर सीटिंग कैपिसिटी के आधे लोग ही बैठ पाएंगे, उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना 15 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
No comments