Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पीएम केयर्स से मिलेगा 10 लाख रुपए कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने की बड़ी घोषणा

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर में जमकर तबाही मचाई है। संक्रमण ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया ...


 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर में जमकर तबाही मचाई है। संक्रमण ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। कोरोना के चलते कई बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। कोरोना के चलते अनाथ होने वाले बच्चों के लिए शनिवार को पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जाएगी।

 पीएमओ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जाएगी। साथ ही कहा कि ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपए का फंड मिलेगा।

ऐसे बच्चों के लिए पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक बच्चों को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी और उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त करने में सहायता की जाएगी, जिसके ब्याज का भुगजान PM CARES से किया जाएगा। 

ऐसे बच्चों के लिए पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक बच्चों को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी और उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त करने में सहायता की जाएगी, जिसके ब्याज का भुगजान PM CARES से किया जाएगा। 

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि कोरोना संक्रमण के चलते अनाथ हुए बच्चों को जानकारी पोर्टल पर अपडेट करें। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे बच्चों के अधिकारों की रक्षा और बिना सरकारी आदेश के भी उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का आदेश दिया।

No comments