छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायगढ़ । एसपी संतोष सिंह ने तीन लाख की वसूली मामले में सारंगढ़ थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। एस...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
रायगढ़ । एसपी संतोष सिंह ने तीन लाख की वसूली मामले में सारंगढ़ थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। एसआई पर डाॅक्टर को डरा धमकाकर तीन लाख वसूलने का आरोप है।
निलंबन के दौरान एसआई रायगढ़ मुख्यालय रक्षित केंद्र में तैनात रहेंगे। दरअसल मामला सारंगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम हिर्री स्थित वारे क्लीनिक की है। 7 मई को सारंगढ़ थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल, सारंगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल और बीएमओ डाॅ आरएल सिदार वारे क्लीनिक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान तहसीलदार ने डाॅ वारे से क्लीनिक में अनियमितता के नाम पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही कार्रवाई नहीं करने के नाम पर पांच लाख की मांग भी की थी, जिसके बाद डाॅक्टर वारे ने तीन लाख रूपए तहसीलदार को रिश्वत के तौर पर देकर मामले को रफा-दफा करवाया।
इस दौरान रूपए लेते हुये क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में तहसीलदार, बीएमओ और थाना प्रभारी कमल किशोर कैद हो गये थे। वहीं इस मामले में कलेक्टर ने भी तहसीलदार और बीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश दिये है।
No comments