छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । मध्य पूर्वी बंगाल की खाडी मे 22 मई को निर्मित अवदाब क्षेत्र अब 'यास' चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. जो ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । मध्य पूर्वी बंगाल की खाडी मे 22 मई को निर्मित अवदाब क्षेत्र अब 'यास' चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. जो 26 मई बुधवार को वो पृथ्वी से टकराने के बाद झारखंड की ओर प्रवेश करेगा ,
और झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाको मे प्रभाव के बाद ये चक्रवाती तूफान पश्चिमी झारखंड की तरफ से छत्तीसगढ के कुछ जिलो मे प्रभाव डालेगा. दरअसल मध्य पूर्वी बंगाल की खाडी से उत्पन्न "यास" चक्रवाती तूफान 26 तारिख को पृथ्वी से टकराने के बाद पश्चिमी झारखंड के रास्ते छत्तीसगढ के जिन जिलो मे प्रवेश करेगा ।
उसमे बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर जिला शामिल हैं. इधर मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जब ये चक्रवाती तूफान छत्तीसगढ मे प्रवेश करेगा. उस दौरान इन इलाको मे 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज रफ्तार हवाए चलेंगी
इतना ही नहीं इस चक्रवात का असर 26, 27, 28 मई तक छत्तीसगढ के इन इलाको मे रहेगा और इन दिनो मे इन तीन-चार जिलो मे गरज से साथ बारिश भी होगी. तूफान के चलते छत्तीसगढ़ में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। वहीं कई इलाकों में हल्कि बारिश भी हो सकती है ।
No comments