Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

महिला ने बच्चा पैदा करने के लिए अजनबी को बुला लिया घर , और बन गई मां

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । एक महिला ने मां बनने के लिए जो किया वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे, महिला ने गर्भवती होने के लिए ना तो कोई फीलिंग गई ...


 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । एक महिला ने मां बनने के लिए जो किया वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे, महिला ने गर्भवती होने के लिए ना तो कोई फीलिंग गई और ना ही किसी डॉक्टर से सलाह ली महिला ने स्पर्म के लिए एक अजनबी को घर बुलाया और फिर उस से गर्भवती हो ।

हैरानी की बात यह है कि जिस अजनबी शख्स को महिला ने घर बुलाया था वह पहले से 150 अज्ञात बच्चों का पिता था अजनबी शख्स को बुलाने वाली महिला ने इस अनुभव को लेकर बताया मैं उसके स्पर्म के लिए एक अजनबी के साथ सोई उसके जरिए 150 बच्चे ने जन्म लिया है मैंने तो उसे रिश्ते में रहते हुए गर्भवती होने के लिए उसे काम पर रखा था मुझे यह क्रेजी आईडिया लगता है

एली एली सन नाम की यह महिला अपने जन्मे बच्चे के पिता अजनबी शख्स के साथ पहली बार बिस्तर पर जाने से ठीक 10 मिनट पहले मिली थी महिला ने बताया कि यह कोई रोमांटिक डेट नहीं थी और इसका एकमात्र उद्देश्य स्पर्म लेकर लोकप्रिय तरीके से गर्भवती होना था

महिला ने बताया कि वह इसके लिए किसी क्लीनिक की जगह प्राकृतिक तरीका अपनाना चाहती थी ब्रिटेन में हर साल इस तरह से सैकड़ों डोनर के जरिए बच्चे के जन्म की कल्पना की जाती है जिनमें पुरुष दर्जनों वेबसाइट पर अपना स्पर्म भेजते हैं 

बता दें कि ब्रिटेन में मां बनने की चाहत रखने वाली महिलाओं से अधिकारिक तौर पर ऐसे क्लीनिक इस काम के लिए मोटी फीस वसूलते हैं प्राकृतिक गर्भधान को कृत्रिम गर्भधान की तुलना में 3 गुना अधिक प्रभावी माना जाता है इसलिए महीना महिला ने इस तरीके को अपनाया और एली ने खुद इसकी पुष्टि की है

ऐसी ने बताया कि इस अजनवी पाखा से गर्भवती होने का उनका पहला प्रयास असफल रहा जिसके बाद स्पर्म डोनर को अगले महीने उन्होंने एक बार फिर बुलाया और इस बार की कोशिश सफल रही ऐसी अब अक्टूबर महीने में बच्चे की मां बन जाएगी।

इतना ही नहीं ऐली के लिए खुशी की दूसरी वजह ये थी कि जब उन्हें फरवरी महीने में पता चला कि वो गर्भवती है तब से उसने खुद को स्पर्म देने वाले शख्स के करीब बढ़ते हुए खुद को पाया, जिस 50 वर्षीय कारोबारी डोनर उन्हें इस पर मत दिया उसका ऑनलाइन व्यवसाय है जिसमें कॉपीराइटिंग भी शामिल है इस जोड़े का कहना है कि वे अब गहराई से प्यार में है और शादी करने के बाद पति पत्नी की तरह अपने बच्चे को पुराने तरीके से पालने की योजना बना रहे हैं

No comments