Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रधानमंत्री ने की उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरूआत, BPL परिवारों की महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन …

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज दिल्ली । केंद्र सरकार अब उज्ज्वला योजना के दूसरा चरण की शुरुआत करने जा रही है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत गरीबी रे...


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

दिल्ली । केंद्र सरकार अब उज्ज्वला योजना के दूसरा चरण की शुरुआत करने जा रही है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत 2016 में उत्तर प्रदेश से ही की थी. इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था ।

साल 2016 में 5 करोड़ BPL परिवारों की महिला सदस्यों को LPG कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं, अब उज्‍ज्वला योजना 2.0 की लॉन्चिंग यूपी के महोबा से हो रही है. प्रधानमंत्री उज्‍ज्वला योजना 2.0 का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी फ्री गैस कनेक्शन के सुविधा का लाभ उठाने चाहते हैं तो घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं 
आइए जानते हैं उज्ज्वला योजना की डिटेल्स ।

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी LPG कनेक्शन मुहैया करती है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से यह योजना चलाई जा रही है. उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा ।

वहीं, इसके अलावा अगर आप घर से दूर कहीं किराए पर रहते हैं और स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप Ujjwala Yojana 2.0 के तहत गैस कनेक्शन ले सकते हैं. इससे लाभार्थियों को एक फायदा यह होगा कि नौकरी बदलने या किराए का घर बदलने की वजह से गैस कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।

कौन ले सकता है उज्ज्वला योजना का लाभ?

 उज्ज्वला योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती हैं.
किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना जरूरी.
आवेदक महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए  ।

उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है ।

आवेदक का आधार कार्ड, पहचान के प्रमाण के रूप में काम करेगा.
किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड ।

क्र.सं. में दस्तावेज में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार ।

बैंक खाता नंबर और IFSC कोड

Ujjwala 2.0 Connection: कैसे करें आवेदन?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक पॉर्टल pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन…

ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in पर क्लिक करने के बाद ऊपर ही दिए गए Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएं
यहां आपको पेज पर नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे. इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी ।

अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनकर और नए कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें ।

इसके अलावा आप चाहें तो फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं ।

डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा ।

संपादक
प्रदीप गंजीर 
( छ. ग.)
मो.9425230709

No comments