Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मानस शक्ति केंद्र अंगारा तुलसी जयंती एवं पुनर्गठन कार्यक्रम कसही में हुआ संपन्न, डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर हुए निर्वाचित

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । मानस शक्ति केंद्र अंगारा के तुलसी जयंती कार्यक्रम ग्राम कसही में दिनाक 15 अगस्त रविवार को दोपहर 12:00 बजे प्रार...



छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । मानस शक्ति केंद्र अंगारा के तुलसी जयंती कार्यक्रम ग्राम कसही में दिनाक 15 अगस्त रविवार को दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामचन्द जी एवं गोस्वामी तुलसीदास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन से हुआ तत्पश्चात सद्भावना मानस मंडली गोपालपुरी द्वारा मानस गान कार्यक्रम प्रस्तुत की गई दोपहर 2:00 बजे निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्रीराज मानस संघ धमतरी के सचिव डॉक्टर जेल देवांगन सह सचिव एनआर यादव एवं सलाहकार श्री सी आर साहू जी के गरिमामय उपस्थिति प्राप्त हुआ। 

निर्वाचन कार्यक्रम प्रारम्भ करने के पूर्व सचिव डॉ हीरासिंह साहू द्वार आय ब्यय का वाचन किया गया ततपश्चात अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर द्वारा अपने अध्यक्षीय उदबोधन में अपने कार्यकाल में समस्तवरिष्ठ जनो के सहयोग व समस्त पदाधिकारीयो के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित की एवम अपने कार्यकाल में हुए कार्यो को सबके बीच रखा और कार्यकाल समाप्ति की घोषणा करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की उसके बाद संरक्षक श्री बी एस कश्यप पूर्व बी ई ओ मगरलोड द्वारा तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया उद्बोधन के कड़ी में आगे श्री श्रवण कोसरिया श्री भगत यादव एवम श्री ऐन आर यादव द्वारा मानस के प्रेरणा दायक प्रसंग पर चर्चा की गई।

उसके बाद निर्वाचन अधिकारी एवम राज मानस संघ धमतरी के सचिव द्वारा उपस्थित समस्त पदादिकरियो एवम सदस्यों के विचार लेकर सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी पर विश्वास व्यक्त करते हुए डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर को अध्यक्ष डॉक्टर हीरा सिंह साहू को सचिव एवम श्री देवीलाल भट को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए तत्पश्चात वर्तमान कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी को पुनर्नियुक्ति प्रदान करते हुए राज मानस संघ के सम्माननीय अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ भूषण लाल चन्द्राकर डॉ हीरासिंह साहू श्री बी एस कश्यप सर कसही भगत यादव श्रवण कोसरिया चैन सिंह ध्रुवंशी एम एल साहू के आर साहू बालाराम साहू मेवालाल साहू मोती राम साहू दिलीप पटेल राजाराम पाल गोविंद साहू ताराचंद साहू लीलाराम तारक भागवत साहू एकनाथ साहू नारायण यादव महेंद्र तारक पवन चन्द्राकर पवन कुमार देवदास विद्याचरण यादव श्रीमती महेश्वरी श्रीमती कलाबाई गोकुलराम ध्रुव रामधन राजाराम पाल डॉ गणपत राम साहू थनवार यादव भगत उइके

लखन लाल साहू जगत राम साहू प्रहलाद साहू वंशलाल ध्रुवंशी गैंदुराम ध्रुवंशी जितेंद्र साहू महेंदराज साहू थानु राम साहू राजकुमार निर्मलकर रतनलाल नेताम भागीरथी ध्रुवंशी भुनेश्वर सोनगात्र श्री बोधन राम साहू थान सिंह ध्रुव भूषण साहू केआर सरहन कारा बंसी लाल पटेल देवकी बाई ध्रुव डेरीहीन पटेल संपत राम साहू शिवराम साहू राजकुमार निर्मलकर अमृत दास साहू रामाश्रम गोस्वामी गोपी यादव भीखम नेताम अभिमन्यु साहू देवनंदन पटेल मंजू कश्यप शेख मोहम्मद इन्दल पटेल अरुण पटेल गोपीचंद ध्रुव सहित क्षेत्र बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थेे। 

संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो.9425230709

No comments