Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कांग्रेस,भाजपा के पारी पारी लुट से छत्तीसगढ़ बर्बाद 2023 में नहीं होने देंगें - आम आदमी पार्टी (छ.ग)

हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं सरकार की नीतियों से है- तेजेंन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष यूथ, कारगिल चौक में प्रदेश सह प्रभारी का हुआ जोरदार...

हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं सरकार की नीतियों से है- तेजेंन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष यूथ, कारगिल चौक में प्रदेश सह प्रभारी का हुआ जोरदार स्वागत, प्रदेश प्रभारी गोपाल राय 28 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने रायपुर पहुचेंगेे,

धमतरी । कुरूद आम आदमी पार्टी ने आज कुरुद विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन तेजेंन्द्र तोड़ेकर की अध्यक्षता में सम्पन हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संघठन विस्तार की योजना बनाई गयी, कार्यक्रम में मुख्य रूप में दिल्ली से आये प्रदेश का सह प्रभारी सुरेश कठैत ने कहा कि आज प्रदेश भर्ष्टाचार चरम पर भाजपा कांग्रेस के पारी पारी मे छत्तीसगढ़ बर्बाद हो गया है और अब नहीं होने देंगें अब छत्तीसगढ़ के जनता करेगी कांग्रेस और भाजपा को बर्बाद आगे कहा कि कांग्रेस 36 वादे करके और गंगाजल की झुटी कसम खा कर बनाई सरकार जो गंगाजल की इज्जत नहीं की वो जनता कि क्या परवा करेंगी ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना है , भाजपा भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहभागी बनें है जो विपक्ष बैठकर सहयोग सरकार कि कर रही है सिर्फ लोगों का धर्मांतरण के नाम पर ध्यान भटका रही है जो दोनों मिलकर जनता को लुट रही है

आम आदमी पार्टी के प्रदेश यूथ विंग के अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनता तस्त और कांग्रेस भाजपा मस्त प्रदेश में सरकार कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर चला रही है प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी जैसे मुलभुत सुविधाएं भी जनता को नहीं मिल रही है यह छत्तीसगढ़ के जनता के लिए दुर्भाग्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आकाओं को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ के पैसों को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में खर्च कर रही है जो जनता के साथ छल है छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पंद्रह वर्ष के कार्यकाल से परेशान होकर कांग्रेस

को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में उन्हें बैठाई है लेकिन प्रदेश की जनता उनके आपसी लड़ाई से तंग आ चुकी है उनके चुनावी वादे वे ऐसी स्थिति में कभी पूरा नही कर पाएंगे आपसी खींचतान की वजह से प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है भूपेश बघेल जी राहुल गांधी को खुश करने के लिए उनकी चाकरी करने में लगे हुए है उन्हें प्रदेश की जनता के असल मुद्दे से कोई लेना देना नही है वे इतने भारी बहुमत के बाद भी कोंग्रेस अल्पमत की स्थिति में है जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए निराशा जनक है, हमारी लड़ाई न विधायक से है न मुख्यमंत्री से है हमारी लड़ाई सरकार की नीतियों से है ।

जिला अध्यक्ष चेतन साखरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ कि ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वादा, युवाओं को रोजगार नौकरी व अन्य वादा कर युवाओं से सरकार ने धोखा किया है इस हम लोग प्रदेश स्तर पर अभियान चलाकर युवाओं के हित में लड़ाई लड़ेंगे वही दुर्गाझा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर भी अत्याचार हो रही है प्रदेश में बेटी बिटिया व महिलाओं पर अत्याचार हो रही है

आम आदमी पार्टी कुरुद ब्लाक अध्यक्ष ललित नगारची ने कहा कि कुरुद में अफसर शाही हैं अफसरराज है जिले में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का खेल चल रहा है, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे, वहीं आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए, जिला और विधानसभा के संगठन कि जिम्मेदारी दि गई जिसमें पुरुषोत्तम चन्द्राकर को जिला प्रभारी, चेतन साखरे को जिला अध्यक्ष, संतोष मौर्यवंशी को ब्लाक अध्यक्ष भाखरा, डोमन तारक, नंदनी साहू, कारण साहू, गजेंद्र साहू, मनोज नगारची, चंद्रशेखर लहरे, भोजराम साहू, डगेश्वर पटेल, शंकर नगारची, भूषण साहू, जनक ध्रुवंशी , थानेश निर्मलकर, चेतन साखरे, ललित नगारची, मोहन बांधे, प्रेमचंद साहू, को जिम्मेदारी दी गयी, शंकर नागरची, ओमप्रकाश पाल, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments