Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी: जिला शिक्षा अधिकारी के रवैए से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन आक्रोशित

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉ.भूषण लाल चन्द्राकर ने वर्ष 2019 के एक प्रकरण में जांच अधिकारियों के द...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉ.भूषण लाल चन्द्राकर ने वर्ष 2019 के एक प्रकरण में जांच अधिकारियों के द्वारा जांच में फर्जीवाड़ा कर संगठन एवम पदाधिकारियों के विरुद्ध दोषारोपण करने वाले अधिकारियों की शिकायत हेतु संगठन का पक्ष रखने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी से चर्चा हेतु समय प्रदान करने का आग्रह किया गया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मिलने तक का समय नही देकर संगठन की अवहेलना किया गया ।

इससे पता चलता है कि इस प्रकरण में दोनों जांच अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है। इसीलिए दुर्भावना वश बिना जांच के ही पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया । जबकि 2019 के इस प्रकरण में डीईओ धमतरी के द्वारा ही जांच की गई एवम जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्य वाही की गई और अब अपने ही कार्यवाही का दोषारोपण संघ के पदाधिकारियों पर डालने का षड़यंत्र किया जा रहा है। 

इस प्रकार के कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अपरिपक्वता को सिद्ध करता है। जिलाध्यक्ष डॉ भुषण लाल चन्द्राकरशैलेन्द्र कौशल ब्लाक अध्यक्ष नगरी तीरथ राज अटल टीकम सिन्हा कैलाश सोन तोमल साहू महेश कोशर ने कहा कि बिना जांच के दुर्भावना पूर्वक संगठन के विरुद्ध षडयंत्र करने वाले जांच अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी एवम प्राचार्य देवपुर तथा ऐसे गैर जिम्मेदार जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध उच्च स्तरीय शिकायत एवम विरोध करने हेतु संघ प्रतिबद्ध रहेगा ।

कार्यवाही की मांग करनें वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती उषा साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू ,गणेश प्रसाद साहू, तीरथ राज अटल, जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, जिला संयोजक प्रदीप कुमार साहू, जिला महासचिव डॉ आशीष नायक, महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम,श्रीमती सविता छाटा, श्रीमती मंजूषा साहू ,qश्रीमती निशा साहू, श्रीमती नीलकमल चंद्राकर, श्रीमती पार्वती निषाद, श्रीमती बिंदु ध्रुव,
 
संजय साहू कैलाश सोन रविशंकर साहू, नवीन जाचक, खम्हन लाल साहू, शेखर साहू, फणेन्द्र शांडिल्य, योगेश्वर सिन्हा, एनआर बघेल, राधे लाल साहू, कोमल सोरी, कौशल चंद्राकर, खम्मन लाल गंजीर ,लेखन नागरची ,राजेन्द्र यादव, जितेंद्र परमार,दिनेश जाटव, प्रमोद चंद्राकर, खूब लाल साहू, शिवेंद्र तिवारी ,महादेव साहू ,राकेश साहू ,पंचराम ध्रुव ,टिकेश्वर पांडेय, महेश कोसरे,मूलचंद मार्कण्डेय ,रामप्रसाद नाग, लीलाराम कुर्रे ,दीनानाथ पांडेय, प्रफुल्ल सिंह शै शैलेंद्र कौशल ,गेवाराम नेताम ,दिनेश साहू, रमेश कुमार यादव, टीकमचंद सिन्हा, तोमल साहू, ज्ञानेश्वर सिन्हा, लोमस साहू, अशोक साहू, वीरेंद्र साहू गजेंद्र साहू सहित समस्त महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण सम्मिलित हैं।

       संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709

No comments