छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद आज शासकीय माध्यमिक शाला धूमा में शाला विकास समितिका गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से चमन साहू अध्यक...
धमतरी । कुरूद आज शासकीय माध्यमिक शाला धूमा में शाला विकास समितिका गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से चमन साहू अध्यक्ष ,मदन साहू उपाध्यक्ष बनाए गए, ग्राम धूमा के सरपंच श्री बहुर राम साहू की उपस्थिति में पदाधिकारियों और सदस्यों का चयन किया गया, समिति की कार्यकारणी में धनी राम साहू पंच, भुनेश्वर साहूूू, मोहन यादव, सन्तोष साहू, कोमल साहू ,घना साहू, बूढ़ेश्वर साहू ,ललतु साहू, दिनू साहू , महिला सदस्य लीलेश्वरी ,सोहागा साहू, सुषमा साहू ,मनीषा साहू ,नन्दनी साहू ,झामिन साहू, चंपा साहू एवं शिक्षक पी के बांसकर, प्रधान पाठक , दिनेश कुमार साहू संकुल समन्वयक गेंदलाल मार्कण्डेय, प्रदीप साहू जोग राम यादव ,श्रीमती तोषण साहू एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में चयन किया गया और समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को शाला परिवार एवं जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709
No comments