Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर पी.एस.एल्मा से मुलाकात

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी । कुरूद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष डॉ. भूषणलाल चन्द्राकर के नेतृत्व...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी । कुरूद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष डॉ. भूषणलाल चन्द्राकर के नेतृत्व में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू की विशेष उपस्थिति में धमतरी जिला कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा से मुलाकात कर बुके भेंट किया एवं जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करा कर निराकरण करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि नगरी ब्लाक के वर्ष 2019 के एक प्रकरण में जांच अधिकारियों के द्वारा जांच में फर्जीवाड़ा कर संगठन एवम पदाधिकारियों के विरुद्ध दोषारोपण करने वाले अधिकारियों की शिकायत हेतु संगठन का पक्ष रखने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी से चर्चा हेतु समय प्रदान करने का आग्रह किया गया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मिलने तक का समय नही देकर संगठन की अवहेलना किया गया । जिसकी शिकायत भी कलेक्टर से किया गया है। 

इस प्रकरण के तहत जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी द्वारा प्रकरण में उभय पक्षों से बयान लेकर अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी और श्री संतोष कुमार प्रजापति प्राचार्य देवपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया जिनके द्वारा आज पर्यंत इस विषय में संगठन के पदाधिकारियों से कोई जांच अथवा बयान नहीं लिया गया है। 

बिना पक्ष जाने जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर दिया गया है। इस प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक नगरी के पदाधिकारियों के लिए नोटिस जारी किया गया ।इससे जाहिर होता है कि इस प्रकरण में दोनों जांच अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है।

इसीलिए दुर्भावना वश बिना जांच के ही पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया जबकि 2019 के इस प्रकरण में डीईओ धमतरी के द्वारा ही जांच की गई एवम जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही की गई और अब अपने ही कार्यवाही का दोषारोपण संघ के पदाधिकारियों पर डालने का षड़यंत्र किया जा रहा है। 

इस प्रकार के कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अपरिपक्वता को सिद्ध करता है। जिलाध्यक्ष डॉ भुषण लाल चन्द्राकर ,प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु शैलेन्द्र कौशल ब्लाक अध्यक्ष नगरी ने बताया कि इसी तरह शिक्षक एलबी संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के प्रति धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी गंभीर नहीं है। डीईओ कार्यालय की स्थापना शाखा द्वारा किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से विलंब किया जाता है। संघ द्वारा दिए गए मांग पत्र से संबंधित कार्यवाही से संघ को कभी अवगत नहीं कराया जाता।

मगरलोड विकासखंड मे शिक्षकों द्वारा द्वितीय स्नातक अर्जित योग्यता को सेवा पुस्तिका में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इंद्राज नहीं किए जाने कि शिकायत डीईओ से किया गया जिसका प्रकरण भी आज तक लंबित है।

शिक्षा विभाग में पीएचडी योग्यता धारी शिक्षकों को दो वेतन वृद्धि प्रदान करने का नियम है बार-बार मांग किये जाने के बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं की।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाही के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ऐमन सोनवानी व्याख्याता एल बी संवर्ग को डी. डी. ओ का प्रभार ना देकर राजकुमारी ध्रुव हाई स्कूल बोडरा को प्रभार दिया गया।जो कि डी ई ओ द्वारा एल बी संवर्ग के प्रति भेदभाव को दर्शाता है।

जिले के दिवंगत शिक्षक एलबी संवर्ग के परिजनों जिसकी संख्या 80 से भी अधिक है उन्हें आज पर्यंत समूह बीमा ,अवकाश नकदीकरण, नवीन पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया ।संगठन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार इस संबंध में लिखित ज्ञापन दिया गया परंतु समस्या यथावत है।

नगर पंचायत मगरलोड एवं आमदी में कार्यरत शि.न.प.संवर्ग

 शिक्षकों का अक्टूबर 2020 का वेतन आज पर्यंत लंबित है।

पंचायत विभाग में कार्यरत अवधि के समय मान नियमितीकरण पुनरीक्षित वेतनमान महंगाई भत्ता का एरियर्स विगत 5 वर्षों से लंबित है।

धमतरी विकासखंड में कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों का अप्रैल 2013 से फरवरी 2014 तक कुल 11 माह एवं आरएमएसए व एस एस ए में कार्यरत शिक्षक संवर्ग का सितंबर 2013 से फरवरी 2014 कुल 6 माह के अंशदाई पेंशन योजना की राशि कटौती कर एन एस डीएल के खाते में आज तक जमा नहीं की गई है। इन सभी समस्याओं से एवं जिला शिक्षा अधिकारी की अकर्मण्यता एवं असंवेदनशीलता की शिकायत धमतरी कलेक्टर पी.एस.एल्मा से की गई है।

प्रतिनिधिमंडल ने दीपक कुमार साहू पुत्र स्वर्गीय पारक दास साहू निवासी ग्राम व पोस्ट संकरी तहसील कुरूद जिला धमतरी छत्तीसगढ़ को नियत तिथि में वांछित योग्यता पूर्ण करने के उपरांत भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है जिसका शीघ्र निराकरण हेतु मांग किया गया है। जबकि धमतरी जिला पंचायत ने सामान्य प्रशासन स्थाई समिति एवं जनपद पंचायत कुरूद सामान्य प्रशासन स्थाई समिति द्वारा नियुक्ति प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इसके बावजूद भी आज पर्यंत जनपद पंचायत कुरूद द्वारा अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी नहीं किया गया है। अतः दीपक कुमार साहू को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने की मांग भी धमतरी जिला कलेक्टर से की गई है।

कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने कहा है कि जो भी लीगल होगा कार्यवाही करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल, जिला सचिव बलराम तारम, महासचिव डॉ आशीष नायक,शैलेन्द्र कौशल ब्लाक अध्यक्ष नगरी, गेवाराम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी, टीकम सिन्हा, तोमल साहु ,दीपक कुमार साहु आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक सम्मिलित थे।

    संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments