गाँव गाँव मे चल रहे अवैध शराब के कारोबार को पूर्णतः बंद कराने की माँग को लेकर आज आम आदमी पार्टी कुरुद द्वारा बिरेझर चौकी पहुँच कर ज्ञापन सौं...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
धमतरी । कुरुद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतन साखरे ने कहा कि बिजेझर थाना क्षेत्र के तहत कई गांवों में व छोटे मोटे ढाबो, होटलों में 24 घंटे शराब व अन्य नशीली पदार्थों का अवैध धंधा फल फूल रहा है जिसकी चपेट में क्षेत्र के युवा आ रहे है । जिससे क्षेत्र की महिलाओं व ग्रामीणों में काफी रोष है, क्षेत्र में अवैध शराब व अन्य नशीली पदार्थों के विक्रय के मामले में कई बार अख़बारों में खबरें भी सार्वजनिक हुई है इसके बात भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जाना मौन सहमति को दर्शाता है,
चूंकि पुलिस का काम अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाना है इसके बावजूद पुलिस अवैध धंधों पर रोक नहीं लगा पा रही है ऐसे में स्थानीय पुलिस की मंशा पर शक पैदा होता है । अगर जल्द हि पुलिस इस अवैध शराब व नशे के कारोबार को बंद कराती दिखायी नहीं देगी तो हमें मजबूरन पुलिस चौकी बिरेझर का घेराव करने मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी ।
जिला अध्यक्ष चेतन साखरे, ब्लाक अध्यक्ष ललित नगारची, मनोज नागरची, हरिशंकर नागरची ,सतानंद नागरची, नेहरू विश्वकर्मा, थानेश निर्मलकर, टीकम गायकवाड़ उपस्थित रहे ।
संपादक
प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)
मो. 9425230709
No comments