Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन का आज दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी कुरूद । अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा दिन भी राष्ट्रगान और सरस्वती पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। बड़ी संख्या में सहायक ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी कुरूद । अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा दिन भी राष्ट्रगान और सरस्वती पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित हुए। सभी ने नारे भाषण के माध्यम से सरकार को उनके द्वारा किया गया घोषणा याद दिलाया तथा सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष श्री लुकेश राम साहू ने कहा जब से शिक्षाकर्मी का पद बना तब से समस्या से पीड़ित रहे हैं।

उनमें सबसे अधिक शोषण का शिकार हुए वह प्राथमिक शिक्षक या सहायक शिक्षक रहा। किसी सरकार ने हमारी समस्या को महत्व नहीं दिया।जबकि अन्य 51शिक्षक को सात साल में 05 साल मे पदोन्नति और 07 साल क्रमोन्नति दिया जाता है लेकिन सहायक शिक्षक को 1998 से नियुक्ति होने के बाद भी पदोन्नति और क्रमोंन्नति प्राप्त नहीं हुआ है। शिक्षको के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया उसमें सहायक शिक्षक के हिस्से में केवल विसंगति आया।इस कारण मजबूर होकर सहायक शिक्षक को बार बार आंदोलन करना पड़ रहा ।

आज की सरकार, 

सरकार में आने से पहले सहायक शिक्षक के वेतन में विसंगति है।हमारी सरकार आएगी तो शिघ्र दूर किया जायेगा। कांग्रेस ने इस विषय को अपने जन घोषणा पत्र में शामिल किया गया था।लेकिन सरकार के 03 वर्ष होने के बाद भी हमारी मांगो को कमेटी बनाकर विलम्ब किया जा रहा है। जिसके कारण सहायक शिक्षक बहुत आक्रोशित हैं।

जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाता हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

आंदोलन के दूसरे दिवस में नगर में रैली निकाल कर के अपने आक्रोश को प्रदर्शित किया गया। इस आक्रोश रैली में कुरूद ब्लाक के लगभग 550 सहायक शिक्षक ने भाग लेकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध रैली कारगिल चौक से सरोजनी चौक, सरोजनी चौक से पुराना बाजार फिर नया बाजार होते हुए तहसील ऑफिस के पास से धरना स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुआ। 

धरना में जिला पदाधिकारी श्री लुकेश राम साहू ,हुलेश चंद्राकर, फ़ालेश्वर कुर्रे, दौलत ध्रुव, रोमन रात्रे, घनश्याम नगारची, रामेश्वर साहू, लच्छीराम साहू, शिवेंद्र ठाकुर,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिप्रा कन्नौजे, उपाध्यक्ष रुपेशवरी साहू हरिशंकर सेन शंकर दास मानिकपुरी अभिषेक सिंह, हेमलाल साहू, खेमचंद देश लहरे भूपेश साहू के साथ-साथ ब्लॉक के सभी पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

     संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments