Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

12 बार वैक्सीन लेने वाले ब्रहमदेव मंडल को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, परिजनने कहा..

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बिहार । 12 बार कोरोना वैक्सीन लेकर चर्चा में आए बह्मदेव मंडल को गिरफ्तार करने सोमवार को पुलिस उनके घर पहुंती. ब्रहमदे...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

बिहार । 12 बार कोरोना वैक्सीन लेकर चर्चा में आए बह्मदेव मंडल को गिरफ्तार करने सोमवार को पुलिस उनके घर पहुंती. ब्रहमदेव मंडल पर संगीन मामलों में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है. मधेपुरा के पुरैनी के रहने वाले बह्मदेव मंडल को पुलिस गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची. पुलिस को इस दौरान घर पर ब्हमदेव मंडल नहीं मिले जिसके बाद पुलिश ने उनके घर की तलाशी ली. पुलिस के वहां पहुंचने पर मंडल के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने वहां इस तरह व्यवहार किया जैसे वह मोस्ट वांटेड अपराधी हो ।

अपराधियों सरीखा व्यवहार कर रही है पुलिस

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर बिना बताए घुस गई. इसके बाद उन्होंने घर का दरबाजा तोड़ दिया. और जब ब्रहमदेव मंडल घर पर नहीं मिले तो उनके परिवार के लोगों को धमकाया. उनकी पत्नी निर्मली देवी ने कहा कि उनके पति औऱ परिवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे वे बहुत बड़े अपराधी हों. निर्मली देवी ने कहा कि अपना स्वास्थ्य ठीक करने के अरलिए उनके पति ने 12 दफे कोरोना की वैक्सीन ली. उनके पति को कई बीमारी ती लेकिन वैक्सीन लेने के बाद बीमारी ठीक होती गयी तो वे डोज लेते गए. पुलिस ऐसे धमका रही है जैसे पूरे परिवार ने बड़ा अपराध कर दिया है ।

10 माह में 12 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन 

बता दें कि मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के औराय गांव के ब्रह्मदेव मंडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. ब्रह्मदेव ने 10 माह में 12 बार कोरोना की वैक्सीन लगवा ली. मंडल के उनके इस कृत्य की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इसके बाद बिहार सरकार के आदेश पर चिकित्सा पदाधिकारी डा .विनयकृष्ण प्रसाद ने पुलिस थाने में ब्रह्मदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है ।

ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया. उनपर वेष बदलकर छल करना, बेइमानी से बहुमूल्य वस्तु को नष्ट करना और सरकारी लोक सेवक द्वारा दिए गए निर्देश के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया. मामले में पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान वह घर पर नहीं मिले. इसके बाद उनके परिजनों को कहा गया है कि वे जैसे ही घर आएं, उन्हें तत्काल थाने भेजें. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ केस इसलिए दर्ज करवाया गया है ताकि दूसरे लोग इस तरह का कदम न उठाए

   संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments